भारत से प्रेरित होकर लंदन में चलाई जाएगी 'मिड-डे मील' योजना, स्कूली बच्चों को मिलेगा पौष्टिक भोजन

भारत की मिड डे डील भोजन योजना की तर्ज पर ही लंदन में स्कूली बच्चों को भोजन दिया जाएगा. लंदन के मेयर सादिक खान ने स्कूली बच्चों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए इस नई योजना की घोषणा की है. यह 130 मिलियन पाउंड की पायलट योजना सितंबर 2023 से एक साल के लिए चालू रहेगी.

Advertisement
UK में स्कूल बच्चों को मिलेगा भोजन UK में स्कूल बच्चों को मिलेगा भोजन

लवीना टंडन

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

लंदन के मेयर सादिक खान ने स्कूली बच्चों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए एक नई योजना की घोषणा की है. यह यूके में कॉस्ट-ऑफ-लिविंग क्राइसिस से निपटने में मदद करेगा. यह भारत की मिड डे डील भोजन योजना की तरह ही है, जो दशकों से चली आ रही है. 

यह 130 मिलियन पाउंड की पायलट योजना सितंबर 2023 से एक साल के लिए चालू रहेगी. एक स्थानीय आईटी पेशेवर सुहास बरहाटे ने कहा, 'अब यहां रहने की लागत बढ़ रही है, इसलिए सरकार की ओर से कुछ भी मदद करने वाला हाथ है. तकनीकी रूप से ब्रिटेन मंदी के दौर से गुजर रहा है और जो कुछ भी ओवरहेड्स में कटौती करता है उसका स्वागत है.' 

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने कोविड के दौरान डोसा-इडली बैटर होम का बिजनेस शुरू किया था. इस वजह से उनके दो बच्चे इस योजना से लाभान्वित नहीं हो सकेंगे. उनका एक बच्चा सैकेंड्री स्कूल में है और दूसरा किड्स स्कूल में है.

स्थानीय लोगों ने किया योजना का स्वागत

इसके अलावा स्थानीय निवासी सिल्विया बताती हैं इस योजना से उनका बच्चा लाभान्वित होगा. उनका मानना है कि यह एक अच्छा विचार है. हालांकि सिल्विया को इस बात से थोड़ा नाराजगी है कि सरकार की यह योजना सिर्फ एक साल के लिए है. सरकार बच्चों के बारे में बात कर रही है, वे हमारे देश का भविष्य हैं. 

एक साल के लिए है योजना

अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के बाद स्कूल से बाहर आ रही रूपाली ने कहा, 'जीवन यापन की लागत का संकट बना रहेगा, इसलिए यह निराशाजनक है कि यह केवल एक साल के लिए है.' यह योजना कई चैरिटी के समर्थन में फूड फाउंडेशन द्वारा संचालित फीड द फ्यूचर अभियान के अथक प्रयास का परिणाम है. फूड फाउंडेशन के अभियान और संचार निदेशक जो रैलिंग ने कहा, इस योजना के लागू होने से हम बेहद खुश हैं. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement