ढाका एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, धू-धू कर जला कार्गो टर्मिनल, सभी उड़ानें रद्द

बांग्लादेश के ढाका स्थित हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे सभी उड़ानें निलंबित करनी पड़ीं. आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement
ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो विलेज के एक हिस्से में भीषण आग लग गई. (Photo- Meta AI) ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो विलेज के एक हिस्से में भीषण आग लग गई. (Photo- Meta AI)

aajtak.in

  • ढाका,
  • 18 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

बांग्लादेश के ढाका स्थित हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों का संचालन स्थगित कर दिया. यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई जब एयरपोर्ट के कार्गो विलेज, जहां दूसरे देशों से आए सामानों को रखा जाता है, उसमें आग लग गई. 

कई बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एयरपोर्ट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मोहम्मद मसूदुल हसन मसूद ने दोपहर 3:45 बजे स्थिति की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि आपातकालीन उपाय किए जा रहे हैं. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, अग्निशमन सेवा और बांग्लादेश वायु सेना के फायर टेंडर्स के संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता तल्हा बिन जासिम ने बताया कि आग बुझाने में 28 यूनिट फायर टेंडर्स लगाए गए और कुछ को स्टैंडबाय पर रखा गया था. हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फिलहाल सभी लैंडिंग और टेकऑफ रोक दिए गए हैं और अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. आग लगने का कारण और इससे हुए नुकसान के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: 'हिंदुओं के घर जलाए, मंदिरों को नुकसान...', बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर ब्रिटेन ने जताई नाराजगी

'द डेली स्टार' ने एयरपोर्ट के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सभी विमान सुरक्षित हैं. बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की दो प्लाटून को भी बचाव अभियान में लगाया गया. बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट 'प्रोथोमालो' की रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट और उसके आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नौसेना भी इस अभियान में शामिल हो गई है. इस बीच, अधिकारियों ने तत्काल किसी के हताहत होने या महत्वपूर्ण क्षति की सूचना नहीं दी है. आग लगने के कारणों की जांच जारी है.

Advertisement

यह इस हफ्ते बांग्लादेश में आग लगने की तीसरी बड़ी घटना है. इससे पहले, मंगलवार को एक केमिकल वेयरहाउस में लगी आग में 16 लोगों की जान चली गई थी. इसके एक दिन पहले चटगांव के एक एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन में एक कपड़ा कारखाने की इमारत में लगी आग ने भी तबाही मचाई थी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement