पिछले महीने लंदन में ब्रिज पर हमला करने वाले आतंकी का जनाजा वहां के कई कब्रिस्तानों ने दफनाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद आतंकी के शव को गुपचुप तरीके से दफन किया गया.
दरअसल, जून के पहले हफ्ते में लंदन में एक ब्रिज पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले के पीछे पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी खुर्रम शजाद बट्ट का भी हाथ था. लंदन पुलिस ने हमले के दौरान ही अटैक में शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराने का दावा किया था.
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खुर्रम की मौत के बाद जब उसे दफनाने का वक्त आया तो लंदन के कई कब्रिस्तानों ने इसकी इजाजत नहीं दी. उन्होंने एक आतंकी का शव अपने यहां दफनाने से मना कर दिया.
संडे मिरर की खबर के मुताबिक, हाल ही में खुर्रम बट्ट का एक रिश्तेदार उसका शव लेकर पूर्वी लंदन में एक कब्रिस्तान गया था, जो उसके पारिवारिक घर के पास है. इस कब्रिस्तान में खुर्रम को बिना नमाज के दफना दिया गया.
गौरतलब है कि परिवार को अंदेशा था जनाजा निकालने से पीड़ित परिवारों को और दुख पहुंचेगा. जिसका गलत संदेश जाएगा. खुर्रम को दफनाने के लिए उसके दोस्तों और परिचितों को भी जानकारी नहीं दी गई.
बता दें कि मशहूर लंदन ब्रिज पर 3 जून की रात एक तेज रफ्तार वैन ने राहगीरों को कुचल दिया था. इसके बाद ये वैन ब्रिज के पास बरो मार्केट की तरफ बढ़ गई, जहां हमलावरों ने पुलिस पर गोलीबारी की और फिर वैन से उतरकर लोगों पर चाकुओं से हमला किया. इस हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
जावेद अख़्तर