लोकसभा चुनाव नतीजों के रुझान को लेकर क्या कह रहा पाकिस्तान, तुर्की और कतर का मीडिया?

भारत में आज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ रहे हैं. नतीजों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन भी काफी अच्छी स्थिति में है. चुनाव नतीजों पर दुनियाभर के मीडिया की नजर बनी हुई है.

Advertisement
एनडीए गठबंधन को इंडिया गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है (Photo- Reuters/PTI) एनडीए गठबंधन को इंडिया गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है (Photo- Reuters/PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. अब तक हुई वोटों की गिनती में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है. एनडीए को 294 सीटों पर बढ़त है वहीं, इंडिया ब्लॉक 232 सीटों पर आगे दिख रही है. लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है और दुनियाभर की मीडिया अभी तक आए रुझानों पर खबरें प्रकाशित कर रही है. पाकिस्तान, कतर, बांग्लादेश, यूएई, सऊदी अरब जैसे देशों की मीडिया शुरुआती रुझानों पर लगातार अपडेट्स दे रही हैं.

Advertisement

पाकिस्तान की मीडिया ने क्या कहा?

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार 'डॉन' ने अपनी एक खबर को शीर्षक दिया है- 'मोदी का गठबंधन शुरुआती मतगणना में आगे लेकिन विपक्ष ने सभी अनुमानों को किया खारिज.'

अखबार ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गठबंधन मंगलवार को आम चुनाव में शुरुआती मतगणना रुझानों में बहुमत तक पहुंच गया, लेकिन टीवी चैनल दिखा रहे हैं कि यह संख्या एग्जिट पोल में की गई भारी बहुमत की भविष्यवाणी से काफी कम है.'

अखबार ने आगे लिखा कि शुरुआती मतगणना में खुद पीएम मोदी वाराणसी सीट से पहले आगे, फिर पिछड़ते और फिर बढ़त बनाते हुए दिखे.

पाकिस्तान के एक और अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से लिखा है कि मोदी का गठबंधन शुरुआती मतगणना के आंकड़ों में बढ़त बनाए हुए है लेकिन उन्हें प्रचंड जीत मिलती नजर नहीं आ रही है.

Advertisement

पाकिस्तानी अखबार लिखता है, 'एनडीए जिन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं उनमें से नरेंद्र मोदी की बीजेपी की लगभग 250 सीटें ही हैं. तुलना करें तो साल 2019 में बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं.'

नई दिल्ली स्थित थिंक टैक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के विजिटिंग फेलो बीजेपी के प्रदर्शन पर पाकिस्तानी अखबार से बात करते हुए कहते हैं, 'मुझे लगता है कि बहुत से आर्थिक मुद्दे रहे. बीजेपी ने ग्रामीण इलाकों में खराब प्रदर्शन किया है. महाराष्ट्र में बहुत सारे दलबदल और पैंतरेबाजी हुई जिसका उल्टा असर हुआ. मोदी पर बहुत अधिक निर्भरता काम नहीं आई.'

वो कहते हैं कि यह रुझान दिखाता है कि मोदी को हराया जा सकता है और क्षेत्रीय पार्टियां एक बड़ी ताकत बनकर सामने आई हैं.
 
वहीं, लोकनीति के राष्ट्रीय संयोजक संदीप शास्त्री पाकिस्तानी अखबार से बात करते हुए कहते हैं कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के निर्माण और उद्घाटन को भुनाने में नाकामयाब साबित हुई. 

उन्होंने कहा, 'भाजपा की सीटों में गिरावट तीन राज्यों से जुड़ी है- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान. यूपी में विशेष रूप से राम मंदिर का निर्माण और उद्घाटन एक बड़ा मुद्दा नहीं बन पाया. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर एक बड़ा अंतर पैदा कर दिया.'

कतर

कतर के न्यूज चैनल अलजजीरा मतगणना को लेकर लाइव ब्लॉग चला रहा है. अलजजीरा ने अपनी रिपोर्ट को शीर्षक दिया है- 'मोदी की बीजेपी बहुमत से पीछे रह सकती है.'

Advertisement

अलजजीरा ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला गठबंधन बढ़त बनाए हुए है. लेकिन अब तक के जो रुझान हैं, उससे लगता है कि बीजेपी को शायद अपने दम पर बहुमत न मिले क्योंकि विपक्षी इंडिया गठबंधन को भी काफी बढ़त मिलती दिख रही है.'

नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी को लेकर कतर के चैनल ने लिखा, 'भाजपा लोकसभा चुनावों में उम्मीद से भी खराब प्रदर्शन कर रही है. किसी ने ऐसी उम्मीद नहीं की थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को अपनी वाराणसी सीट से अधिक कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है. मोदी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय से आगे हैं, लेकिन इस समय उनके बीच लगभग 100,000 वोटों का अंतर है, जो 2019 में उनके बीच के अंतर का पांचवां हिस्सा है.'

अलजजीरा ने आगे लिखा कि एग्जिट पोल में ऐसा कहा गया था कि मोदी प्रचंड जीत के साथ सत्ता में आएंगे लेकिन विपक्ष अब तक उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.

नई दिल्ली स्थित सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के सीनियर फेलो गिल्स वर्नियर्स के हवाले से कतर की मीडिया ने लिखा, 'शुरुआती रुझान सही रहे, तो यह प्रधानमंत्री और भाजपा के लिए झटका होगा, जिसने 400 सीटों का लक्ष्य रखा था. अब तक का फैसला यह है कि राष्ट्रीय चुनावों में भाजपा के अजेय होने के दावे को झटका लगा है, जिसमें हिंदी बेल्ट के गढ़ भी शामिल हैं.'

Advertisement

संयुक्त अरब अमीरात 

संयुक्त अरब अमीरात के अखबार खलीज टाइम्स ने लिखा कि मतगणना के अब तक के आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि नरेंद्र मोदी का गठबंधन आगे है लेकिन जितना एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया था, गठबंधन को उतनी सीटें नहीं मिलेंगी.

अखबार ने लिखा कि शुरुआती रुझानों को देखते हुए शेयर बाजार में भारी गिरावट आई और डॉलर के मुकाबले रुपया भी काफी गिर गया.  बता दें कि आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 6000 अंक नीचे गिर गया था वहीं, एनएसई निफ्टी में भी 1900 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. 

तुर्की

तुर्की के सरकारी ब्रॉडकास्टर 'टीआरटी वर्ल्ड' ने लिखा कि मोदी की पार्टी शुरुआती रुझानों में आगे हैं लेकिन विपक्ष से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है. टीआरटी वर्ल्ड ने लिखा, 'भारत के चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी बढ़त पर है लेकिन विपक्ष उसे उम्मीद से कड़ी टक्कर दे रही है.'

टीआरटी वर्ल्ड ने लिखा कि एक और जीत मोदी को देश के सबसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण नेताओं में से एक के रूप में स्थापित कर देगी.

ब्रिटेन

ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' ने लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार जीतने की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन वो चुनाव में भारी जीत से पीछे रह सकते हैं. शुरुआती नतीजों से संकेत मिलता है कि प्रधानमंत्री की बीजेपी को एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक दो-तिहाई बहुमत मिलने की संभावना नहीं है.

Advertisement

अखबार ने लिखा, 'मंगलवार दोपहर तक, 64 करोड़ वोटों में से आधे की गिनती हो गई है और प्रारंभिक नतीजे बताते हैं कि मोदी की भारतीय जनता पार्टी और उसके राजनीतिक सहयोगियों ने 290 सीटें जीती हैं. यह संख्या सरकार बनाने के लिए पर्याप्त हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement