कुवैत के शासक (Emir) शेख नवाफ अल अहमद अल सबा के निधन के बाद क्राउन प्रिंस शेख मेशाल अल अहमद अल सबा को नया शासक नियुक्त किया गया है. शेख मेशाल दिवंगत कुवैती शासक शेख नवाफ के सौतेले भाई हैं. 86 साल की उम्र में शेख नवाफ का शनिवार को निधन हो गया था.
तेल समृद्ध खाड़ी देशों में शुमार कुवैत के उप प्रधानमंत्री और कैबिनेट मामलों के राज्य मंत्री की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 83 वर्षीय क्राउन प्रिंस शेख मेशाल अल अहमद अल सबा को नया शासक नियुक्त किया गया है.
कौन हैं शेख मेशाल?
कुवैत के शासक बनने से पहले शेख मेशाल अल अहमद अल सबा कुवैत के क्राउन प्रिंस थे. 83 वर्षीय शेख मेशाल दुनिया के सबसे उम्रदराज राजकुमारों में से एक थे. अपने खराब स्वास्थ्य के कारण शेख नवाफ पहले ही अपने अधिकांश कार्यभार शेख मेशाल को सौंप चुके थे. यहां तक कि शेख मेशाल को ही 2021 से कुवैत का वास्तविक शासक कहा जाता है.
12 बच्चों के पिता शेख मेशाल कुवैत के 17 वें शासक बने हैं. शेख मेशाल 2004 से 2020 तक कुवैत नेशनल गार्ड के उप प्रमुख थे. शेख मेशाल 2021 में ही देश के प्रमुख संवैधानिक पदों को संभाल लिए थे.
एक साल के भीतर नए राजकुमार की होगी घोषणा
कुवैत के संविधान के अनुसार, वर्तमान शासक जब कार्य करने में सक्षम नहीं होता है तो क्राउन प्रिंस ही शासक बन जाता है. अगले कुछ दिनों में शेख मेशाल कुवैत की संसद में शपथ लेने के बाद देश की सत्ता संभालेंगे. नए शासक के पास अपना उत्तराधिकारी तय करने के लिए एक साल का समय होता है. यानी नए राजकुमार का नाम तय करने के लिए शेख मेशाल के पास एक साल का समय होगा.
नए शासक के तौर पर शेख मेशाल को अपना उत्तराधिकारी चुनने की चुनौती होगी. क्योंकि कुवैत के सत्तारूढ़ परिवार की युवा पीढ़ी में क्राउन प्रिंस बनने को लेकर आए दिन संघर्ष होते रहे हैं. सबा परिवार के भीतर इस तरह के गुटीय संघर्ष अक्सर संसद में भी देखने को मिलती है.
270 सालों की है विरासत
1752 से ही कुवैत पर सबा परिवार का शासन है. अमेरिका के प्रमुख ब्लू-चिप कंपनियों में अपने भारी निवेश के लिए सबा परिवार जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस शाही परिवार में लगभग 1000 लोग हैं. साल 1991 में कुवैती शाही परिवार की कीमत लगभग 90 अरब अमेरिकी डॉलर आंकी गई थी. लेकिन जैसे- जैसे उनके स्टॉक और शेयरों का मूल्य बढ़ा है, वैसे-वैसे सबा परिवार की संपत्ति भी बढ़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक, आज सबा परिवार की कुल कीमत लगभग 360 अरब अमेरिकी डॉलर है.
कुवैत की कुल आबादी 42 लाख है. कुवैत के पास दुनिया का छठा सबसे बड़ा ज्ञात तेल भंडार है.
aajtak.in