'USSR की वापसी या NATO पर हमले की बात बेवकूफी', क्रेमलिन ने खारिज किए यूरोप के दावे

क्रेमलिन ने यूरोपीय नेताओं के दावों को खारिज किया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोवियत संघ को फिर से स्थापित करना चाहते हैं या नाटो पर हमला करने की योजना बना रहे हैं. पुतिन ने खुद कई बार कहा है कि नाटो पर हमला करना रूस के लिए बेवकूफी होगा, क्योंकि नाटो की सैन्य शक्ति रूस से कहीं अधिक है.

Advertisement
जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने दावा किया था कि पुतिन पुराना सोवियत संघ वापस लाना चाहते हैं और यूरोप को उसके इरादों से बचाना चाहिए. (File Photo: ITG) जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने दावा किया था कि पुतिन पुराना सोवियत संघ वापस लाना चाहते हैं और यूरोप को उसके इरादों से बचाना चाहिए. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • मॉस्को,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:19 AM IST

क्रेमलिन ने मंगलवार को कहा कि यूरोपीय नेताओं के ये दावे गलत हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोवियत संघ को फिर से स्थापित करना चाहते हैं, और यह कहना कि पुतिन किसी नाटो सदस्य देश पर हमला करेंगे, पूरी तरह 'बेवकूफी' है. पुतिन का जन्म सोवियत संघ में हुआ था. उन्होंने 2005 में कहा था कि सोवियत संघ का टूटना 20वीं सदी की सबसे बड़ी भू-राजनीतिक आपदा थी, क्योंकि लाखों रूसी गरीब हो गए थे और खुद रूस बिखरने के खतरे का सामना कर रहा था.

Advertisement

जर्मनी के चांसलर ने किया दावा

आलोचकों का कहना है कि आज का रूस सोवियत काल के ब्रेझनेव युग जैसी स्थिति से जूझ रहा है. पश्चिमी नेता कहते हैं कि अगर पुतिन यूक्रेन में जीतते हैं, तो एक दिन वे नाटो पर हमला कर सकते हैं. हालांकि पुतिन कई बार कह चुके हैं कि उनकी नाटो पर हमला करने की कोई योजना नहीं है और यह कदम रूस के लिए 'बेवकूफी' भरा होगा, क्योंकि नाटो की पारंपरिक सैन्य शक्ति रूस से कहीं ज्यादा है.

जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने सोमवार को कहा था कि पुतिन 'पुराना सोवियत संघ' वापस लाना चाहते हैं और यूरोप को रूस के इरादों से खुद को बचाना होगा, जो उनके अनुसार रूसी की नीतियों और दस्तावेजों में 'नाटो पर हमले' के रूप में दर्ज हैं.

Advertisement

क्रेमलिन ने दावों को किया खारिज

जब मर्ज के बयानों पर पूछा गया तो क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, 'यह सच नहीं है. व्लादिमीर पुतिन यूएसएसआर को बहाल करना नहीं चाहते, क्योंकि यह संभव ही नहीं है, और वे खुद ये बात कई बार कह चुके हैं.'

उन्होंने कहा, 'इस तरह की बातें करना हमारे साझेदारों के प्रति सम्मानजनक नहीं है... शायद मर्ज को यह जानकारी नहीं है.' नाटो पर रूस के कथित हमले की तैयारी पर पेस्कोव ने कहा, 'यह पूरी तरह से बेवकूफी है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement