रूस की एक अदालत ने बड़े पैमाने पर धन की हेराफेरी के आरोप में एलेक्सी नवेलनी को दोषी पाया है. अदालत ने नवेलनी को इस नए मामले में 9 साल की सजा सुनाई है. पहले से जेल में बंद राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक को अब लंबा वक्त कारावास में गुजारना पड़ेगा.
मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलेक्सी नवेलनी पहले से ही मॉस्को से 100 किलोमीटर पूर्व पोक्रोव में कड़ी सुरक्षा वाली जेल में ढाई साल की सजा काट रहे हैं. पिछले मुकदमे के दौरान नवलनी पर एक न्यायाधीश का अपमान करने का आरोप लगाया गया था.
जज मार्गरीटा कोटोवा ने नवलनी को जेल के अंदर एक अस्थायी अदालत में दोषी करार दिया. जज ने यह भी फैसला सुनाया कि नवलनी को 1.2 मिलियन रूबल (लगभग 11,500 डॉलर) का जुर्माना देना होगा. ननवेलनी इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं.
द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते ही राज्य के वादी ने जज से नवेलनी को धोखाधड़ी और अदालत की अवमानना के आरोप में अतिरिक्त 13 साल की जेल की सजा देने का अनुरोध किया था.
बता दें कि जांचकर्ताओं ने नवेलनी पर अपने राजनीतिक संगठनों को दिए गए दान में 4.7 मिलियन डॉलर से अधिक हेराफेरी करने का आरोप लगाया है.
उधर, राजनेता नवेलनी ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया है. इस नई सजा से अंदाजा लगाया जा रहा है कि रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक को लंबे समय तक जेल में रखने के लिए प्रयासरत है.
aajtak.in