Russia: पुतिन विरोधी नवेलनी गबन मामले के दोषी, रूसी अदालत ने सुनाई 9 साल की सजा

Russia News: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बड़े अलोचक एलेक्सी नवेलनी को एक रूसी अदालत ने गबन मामले में 9 साल की सजा सुनाई है. नवेलनी मॉस्को से बाहर जेल में बंद हैं और उन्हें अदालत के इस फैसले के बाद अब लंबे वक्त तक जेल में रहना पड़ सकता है.

Advertisement
अलेक्सी नवलनी पहले से ही जेल में बंद हैं. अलेक्सी नवलनी पहले से ही जेल में बंद हैं.

aajtak.in

  • मॉस्को,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • राष्ट्रपति पुतिन के विरोधी हैं नवेलनी
  • 4.7 मिलियन डॉलर के गबन में दोषी

रूस की एक अदालत ने बड़े पैमाने पर धन की हेराफेरी के आरोप में एलेक्सी नवेलनी को दोषी पाया है. अदालत ने नवेलनी को इस नए मामले में 9 साल की सजा सुनाई है. पहले से जेल में बंद राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक को अब लंबा वक्त कारावास में गुजारना पड़ेगा. 

मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलेक्सी नवेलनी पहले से ही मॉस्को से 100 किलोमीटर पूर्व पोक्रोव में कड़ी सुरक्षा वाली जेल में ढाई साल की सजा काट रहे हैं. पिछले मुकदमे के दौरान नवलनी पर एक न्यायाधीश का अपमान करने का आरोप लगाया गया था. 

Advertisement

जज मार्गरीटा कोटोवा ने नवलनी को जेल के अंदर एक अस्थायी अदालत में दोषी करार दिया. जज ने यह भी फैसला सुनाया कि नवलनी को 1.2 मिलियन रूबल (लगभग 11,500 डॉलर) का जुर्माना देना होगा. ननवेलनी इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं.  

द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते ही राज्य के वादी ने जज से नवेलनी को धोखाधड़ी और अदालत की अवमानना के आरोप में अतिरिक्त 13 साल की जेल की सजा देने का अनुरोध किया था. 

बता दें कि जांचकर्ताओं ने नवेलनी पर अपने राजनीतिक संगठनों को दिए गए दान में 4.7 मिलियन डॉलर से अधिक हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. 

उधर, राजनेता नवेलनी  ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया है. इस नई सजा से अंदाजा लगाया जा रहा है कि रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक को लंबे समय तक जेल में रखने के लिए प्रयासरत है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement