किसान तक की ओर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 'आलू अधिवेशन' का आगाज हो चुका है. 30 मई को विश्व आलू दिवस के मौके पर किसान तक इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह होंगे.
लखनऊ के गोमती नगर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आलू अधिवेशन का आयोजन हो रहा है, जिसमें खेती-किसानी से लेकर कृषि विज्ञान की दुनिया की गणमान्य हस्तियां उपस्थित शिरकत करने जा रही हैं.
इस पूरे कार्यक्रम में कई पैनल परिचर्चा बैठकें होंगी और एक से बढ़कर एक सत्र आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि इसमें आलू की दुनिया के महारथियों को सम्मानित भी किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर के मरकरी ऑडिटोरियम में होगा.
इस आलू अधिवेशन में शामिल गणमान्य 30 मई सुबह 9 बजे रजिस्ट्रेशन के साथ इस खास प्रोग्राम की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें किसान, वैज्ञानिक, पॉलिसीमेकर्स, आंत्रप्रेन्योर आदि अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इस दौरान स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई.
वहीं, सुबह 9.50 बजे यूपीसीएआर यानी उपकार के महानिदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह का उद्घाषण भाषण होगा जिसका टॉपिक होगा आलू इकोसिस्टम: मिट्टी से मंडी तक, आलू की चुनौतियां! इस प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी भाग लेंगे.
पैनलिस्टी की बात करें तो इसमें डॉ. ध्रुव कुमार, प्रधान वैज्ञानिक, आईसीएआर-सीपीआरआई, मेरठ, डॉ. कौशल कुमार नीरज, संयुक्त निदेशक, बागवानी, उत्तर प्रदेश, डॉ. तेजपाल सिंह तोमर, महाप्रबंधक - कृषि संचालन, मेरिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हापुड़, अरविंद अग्रवाल, अध्यक्ष, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, डॉ. प्रभात कुमार, बागवानी आयुक्त, भारत सरकार और शैलेंद्र तिवारी, संस्थापक, फसल शामिल होंगे.
बता दें कि 'आलू अधिवेशन' का आधिकारिक स्पॉन्सर उत्तर प्रदेश सरकार है जबकि प्रेजेंटिंग पार्टनर यूपीसीएआर, नॉलेज पार्टनर उत्तर प्रदेश सरकार और सीपीआरआई और एसोसिएट पार्टनर हाईफार्म है.
aajtak.in