Kisan Tak Summit LIVE: किसान तक पर होंगे UP के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, वर्ल्ड पोटेटो डे पर आलू अधिवेशन शुरू

लखनऊ के गोमती नगर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आलू अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खेती-किसानी से लेकर कृषि विज्ञान की दुनिया के गणमान्य शिरकत कर रहे हैं.

Advertisement
लखनऊ में आज किसान तक का आलू अधिवेशन लखनऊ में आज किसान तक का आलू अधिवेशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

किसान तक की ओर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 'आलू अधिवेशन' का आगाज हो चुका है. 30 मई को विश्व आलू दिवस के मौके पर किसान तक इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह होंगे.

लखनऊ के गोमती नगर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आलू अधिवेशन का आयोजन हो रहा है, जिसमें खेती-किसानी से लेकर कृषि विज्ञान की दुनिया की गणमान्य हस्तियां उपस्थित शिरकत करने जा रही हैं.

Advertisement

इस पूरे कार्यक्रम में कई पैनल परिचर्चा बैठकें होंगी और एक से बढ़कर एक सत्र आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि इसमें आलू की दुनिया के महारथियों को सम्मानित भी किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर के मरकरी ऑडिटोरियम में होगा. 

इस आलू अधिवेशन में शामिल गणमान्य 30 मई सुबह 9 बजे रजिस्ट्रेशन के साथ इस खास प्रोग्राम की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें किसान, वैज्ञानिक, पॉलिसीमेकर्स, आंत्रप्रेन्योर आदि अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इस दौरान स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई.

वहीं, सुबह 9.50 बजे यूपीसीएआर यानी उपकार के महानिदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह का उद्घाषण भाषण होगा जिसका टॉपिक होगा आलू इकोसिस्टम: मिट्टी से मंडी तक, आलू की चुनौतियां! इस प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी भाग लेंगे. 

Advertisement

पैनलिस्टी की बात करें तो इसमें डॉ. ध्रुव कुमार, प्रधान वैज्ञानिक, आईसीएआर-सीपीआरआई, मेरठ, डॉ. कौशल कुमार नीरज, संयुक्त निदेशक, बागवानी, उत्तर प्रदेश, डॉ. तेजपाल सिंह तोमर, महाप्रबंधक - कृषि संचालन, मेरिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हापुड़, अरविंद अग्रवाल, अध्यक्ष, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, डॉ. प्रभात कुमार, बागवानी आयुक्त, भारत सरकार और शैलेंद्र तिवारी, संस्थापक, फसल शामिल होंगे.

बता दें कि 'आलू अधिवेशन' का आधिकारिक स्पॉन्सर उत्तर प्रदेश सरकार है जबकि प्रेजेंटिंग पार्टनर यूपीसीएआर, नॉलेज पार्टनर उत्तर प्रदेश सरकार और सीपीआरआई और एसोसिएट पार्टनर हाईफार्म है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement