इजरायली सेना ने 72 घंटे के भीतर गाजा पट्टी के सबसे खूंखार आतंकी संगठन हमास की चूले हिला दी हैं. यूनाइडेट नेशंस से लेकर कई मुल्क गाजा पर हमले रोकने की नसीहतें देते रहे लेकिन इजरायल के टैंक धड़धड़ाते हुए हमास के ठिकानों की तरफ बढ़ चले और नतीजा सामने है. तीन दिन के भीतर ही हमास को भारी नुकसान हुआ है. उसके कई कमांडर मारे जा चुके हैं. 7 अक्टूबर के बाद से गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 8,005 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं इजरायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों घायल हैं.
इस बीच इजरायल ने गाजा शहर में अल-कुद्स अस्पताल को तत्काल खाली कराने का आदेश दिया है. सेना ने परिसर को बम से उड़ाने की चेतावनी दी है. वहीं अस्पताल के आसपास हमले तेज कर दिए गए हैं. इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता व्यक्त की है. उधर, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने एक बार फिर गाजा में हमले बंद करने के लिए युद्धविराम का आह्वान किया है. हालांकि गाजा में फोन सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद इजरायल ने फोन सेवाएं बहाल करने का फैसला किया है. इसके अलावा इजरायल ने गाजा में पानी पहुंचाने वाली तीन पाइपलाइनों में से दूसरी को फिर से खोल दिया है.
इजरायली सेना की तरफ से बताया गया है कि पिछले दो हफ्तों से हम उत्तरी गाजा पट्टी और गाजा शहर के निवासियों से अस्थायी रूप से दक्षिण की ओर स्थानांतरित होने का आह्वान कर रहे हैं. दक्षिण की ओर स्थानांतरित करना उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए है. हम आज इस बात पर जोर दे रहे हैं कि यह एक जरूरी कॉल है तो तुरंत इलाके को खाली कर दिया जाए.
उधर, रविवार को भी इजरायली सीमा की तरफ बढ़ रहे एक ड्रोन के आईडीएफ ने तबाह कर दिया. इसके साथ ही ड्रोन ऑपरेटर के रूप में पहचाने गए एक आतंकवादी को भी मौके पर मार गिराया. वहीं हिज्बुल्ला ने अरब देशों को चेताया है कि इजरायल की योजना आपको और आपके लोगों को कुचलने की है.'
गाजा में धीरे-धीरे चल रहा है जमीनी अभियान
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी गाजा पट्टी में जमीनी लड़ाई जारी है. हम योजना के अनुसार युद्ध के चरणों से आगे बढ़ रहे हैं. हम धीरे-धीरे गाजा पट्टी में जमीनी अभियान और बलों के पैमाने का विस्तार कर रहे हैं. जमीनी अभियान जटिल है और इसमें हमारी सेनाओं के लिए जोखिम भी शामिल है. हम अपनी सेना की सुरक्षा सुनिश्चित करने और युद्ध के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए जमीन, समुद्र और हवा से वह सब करेंगे, जो हम कर सकेंगे. अब तक, हमने 311 आईडीएफ शहीद सैनिकों के परिवारों और 230 बंधकों के परिवारों को सूचित किया है. हम परिवारों के साथ हैं और उनका साथ देना जारी रखेंगे. बंधकों को घर वापस लाने के लिए हम सब कुछ कर रहे हैं, यह सर्वोच्च प्राथमिकता है. आईडीएफ सैनिक अब उस उद्देश्य के लिए युद्ध क्षेत्र में भी लड़ रहे हैं.
इजरायल ने गाजा वासियों से किया था जगह खाली करने का आह्वान
इजरायल की सेना ने शनिवार (28 अक्टूबर) को फिलिस्तीनियों से इजरायली ऑपरेशन से पहले उत्तरी गाजा पट्टी को खाली करने का आह्वान फिर से जारी किया था. इजरायल ने कहा था कि हमास ने अपने हथियार और सेनाएं नागरिकों के बीच रखी हैं, गाजा के निवासियों को अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा गया है. इजरायल की अब तक की सबसे भारी बमबारी के तहत 1.4 मिलियन से अधिक गाजावासी अस्थायी आश्रयों के लिए अपने घरों से भाग गए हैं.
गाजा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लगाई ये गुहार
वहीं, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल पर दबाव बनाने का आग्रह किया है. अशरफ अल कुद्रा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगाई है कि इजरायल गाजा के अस्पतालों को टारगेट कर रहा है, उसे ऐसा करने से रोका जाए. साथ ही मिस्र से राफा बॉर्डर खोलने का आह्वान किया है. अल कुद्रा ने कहा कि अस्पताल के अंदर शरण लिए हुए हजारों विस्थापितों की मौजूदगी के कारण अस्पताल के अंदर ऑपरेशन गंभीर रूप से बाधित हो गया है. उन्होंने स्नातक छात्रों से अपनी विशेषज्ञता के साथ सहायता के लिए आगे आने का आग्रह किया, जबकि निवासियों से आगे आने और अपना रक्त दान करने की अपील की.
aajtak.in