इजरायली सेना ने गाजा के तीन इलाकों में रोज 10 घंटे 'रणनीतिक विराम' का ऐलान किया

इजरायली सेना ने गाजा के कुछ हिस्सों में हर दिन सुबह 10 से रात 8 बजे तक 'रणनीतिक विराम' का ऐलान किया है. अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद यह फैसला मानवीय मदद बढ़ाने के मकसद से लिया गया है. इजरायली सेना ने UN संगठनों को खाना-पानी और दवाएं पहुंचाने के लिए सुरक्षित रास्ते बनाने की बात कही है.

Advertisement
इजरायल पर गाजा में खाने की सप्लाई रोकने के आरोप लगे हैं. (Photo- ITG) इजरायल पर गाजा में खाने की सप्लाई रोकने के आरोप लगे हैं. (Photo- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

फिलिस्तीन के शहर गाजा में बमबारी के बीच इजरायली सेना ने'रणनीतिक विराम' का ऐलान किया है. आईडीएफ ने बताया कि हर रोज घनी आबादी वाले इलाके में 10 घंटे का विराम लागू किया जाएगा. सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक यह विराम लागू होगा, और यह तब तक जारी रहेगी जब तक कोई नया आदेश नहीं दिया जाता.

IDF के मुताबिक, यह रणनीतिक उन क्षेत्रों में लागू होगी जहां वर्तमान में सेना जमीनी अभियान नहीं चला रही है. इनमें अल-मावासी, डेर अल-बलाह, और गाज़ा सिटी जैसे इलाके शामिल हैं, जहां इजरायली सेना का आदेश लागू होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भूख से हो रही मौतें, खुद UN दे रहा चेतावनी, फिर गाजा को अकालग्रस्त घोषित करने से क्यों बच रही हैं एजेंसियां?

इस कदम का मकसद गाज़ा में मानवीय सहायता को बढ़ावा देना है. IDF ने बताया कि यह फैसला राजनीतिक नेतृत्व के निर्देशों के मुताबिक और COGAT द्वारा संचालित मानवीय कोशिशों के तहत लिया गया है. यह फैसला UN और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ कोऑर्डिनेशन में किया गया है.

सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगे रास्ते

IDF ने कहा कि अब सुरक्षित रास्ते बनाए जाएंगे जो सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगे. इन रास्तों से UN और अन्य मानवीय एजेंसियों को गाज़ा में खाद्य सामग्री और दवाएं ले जाने की अनुमति दी जाएगी ताकि जरूरतमंद आबादी तक राहत पहुंचाई जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गाजा से भागी हमास चीफ याह्या सिनवार की पत्नी, फर्जी पासपोर्ट से तुर्की पहुंची फिर रचाया निकाह

जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जाएगा मानवीय मदद का दायरा- IDF

हालांकि, IDF ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह मानवीय राहत की कोशिश सैन्य अभियानों को रोकेगा नहीं. आईडीएफ ने कहा सेना "आतंकवादी संगठनों" के खिलाफ अपने अभियानों को जारी रखेगी और जरूरत पड़ने पर इस मानवीय मदद के दायरे को और बढ़ाया जाएगा. IDF ने कहा, "हम इज़रायली नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और साथ ही मानवीय कोशिशों को भी सहयोग देते रहेंगे." 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement