इस्लामिक स्कॉलर ने की गाजा पर टिप्पणी, भड़के लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया; देखें Video

हाल ही में इस्लामिक स्कॉलर शेख हमजा युसुफ ने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य कार्रवाई पर बोलते हुए कहा था कि कभी-कभी चुपचाप पीड़ित होना जरूरी होता है. इस टिप्पणी के कारण युसुफ को भाषण के दौरान बार-बार रोका गया और कॉन्फ्रेंस हॉल में फायर अलार्म बजाकर विरोध किया गया.

Advertisement
इस्लामिक स्कॉलर शेख हमजा युसुफ (फाइल फोटो-सोशल मीडिया) इस्लामिक स्कॉलर शेख हमजा युसुफ (फाइल फोटो-सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

प्रभावशाली इस्लामी शख्सियतों में से एक इस्लामिक स्कॉलर शेख हमजा युसुफ को कनाडा में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा है. गाजा और इजरायल में जारी युद्ध को लेकर की गई टिप्पणी के कारण युसुफ को भाषण के दौरान बार-बार रोका गया और कॉन्फ्रेंस हॉल में फायर अलार्म बजाकर विरोध किया गया.

मिडिल ईस्ट को कवर करने वाली एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, कनाडा के टोरंटो में आयोजित 'रिवाइविंग द इस्लामिक स्परिट कन्वेंशन' के दौरान दर्शकों में से कुछ लोगों ने शेख हमजा युसुफ के भाषण के दौरान उन पर फिलिस्तीनी मुद्दे को कमजोर करने और इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का समर्थन करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

अमेरिकी इस्लामिक स्कॉलर शेख हमजा युसुफ को टोरंटो में इस विरोध का सामना ऐसे समय में करना पड़ा है जब हाल ही में उन्होंने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य कार्रवाई पर बोलते हुए कहा था कि कभी-कभी चुपचाप पीड़ित होना जरूरी होता है. 

इजरायल के साथ रिश्ते को सामान्य बनाने का आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमजा युसुफ का विरोध करते हुए एक लड़की कहती है, " गाजा में हो रहे अत्याचार के लिए फिलिस्तीनियों को ब्लेम करना, सीरिया की आलोचना करना सही नहीं है. हम इजरायल के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने के पक्ष में नहीं हैं. जो इसके पक्ष में है, वह गलत है. शेख हमजा युसुफ ढोंगी है."

इस आरोप पर सफाई देते हुए हमजा युसुफ कहते हैं, "आप जानते हैं, रिश्ते को सामान्य करने वाला मैं नहीं हूं. मैंने कभी भी इजरायल के साथ रिश्ते को सामान्यीकरण नहीं किया है.

Advertisement

कौन हैं शेख हमजा युसुफ?

शेख हमजा युसुफ हैनसन प्रभावशाली इस्लामी शख्सियतों में से एक हैं. 17 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया था. मुस्लिम दुनिया के कुछ सबसे प्रमुख और सम्मानित शिक्षकों के साथ अरबी, इस्लामी न्यायशास्त्र और दर्शन का अध्ययन करने में शेख ने कई साल बिताए हैं.

शेख हमजा युसुफ को मुस्लिम दुनिया के बाहर भी इस्लाम का सबसे बेहतर स्कॉलर के रूप में देखा जाता है. वर्तमान में वह कैलिफोर्निया स्थित जायतुना कॉलेज के सह-संस्थापक और अध्यक्ष हैं. यह अमेरिका में पहला और एकमात्र मान्यता प्राप्त मुस्लिम कला महाविद्यालय है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement