तीन पत्नियों की वजह से सैनिक ने दिया नौकरी से इस्तीफा, कमांडर ने किया अनोखा फैसला

सरहद पर देश की सुरक्षा का जिम्मा और घर-परिवार में बीवी बच्चों की चिंता, ये दोनों बातें लगभग हर सैनिक की जिंदगी का हिस्सा होते हैं. इराक में ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहे एक सैनिक ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि नौकरी छोड़ने की वजह बेहद अजीबोगरीब है और इसी कारण ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है.

Advertisement
तीन औरतों से विवाहत सैनिक ने दिया नौकरी से इस्तीफा, जानें क्या थी पत्नियों की शिकायत (Photo: Getty Images) तीन औरतों से विवाहत सैनिक ने दिया नौकरी से इस्तीफा, जानें क्या थी पत्नियों की शिकायत (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST
  • नौकरी छोड़ने वाले सैनिक की वजह बेहद अजीबोगरीब
  • सेना में पति की छुट्टियों से नाराज उसकी तीन पत्नियां

सरहद पर देश की सुरक्षा का जिम्मा और घर-परिवार में बीवी-बच्चों की चिंता, ये दोनों बातें लगभग हर सैनिक की जिंदगी का हिस्सा होते हैं. इराक में ऐसी ही जटिल परिस्थिति से गुजर रहे एक सैनिक ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, नौकरी छोड़ने की वजह बेहद अजीबोगरीब है और इसी कारण ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है.

इस्तीफा देने वाले इराकी सैनिक की तीन पत्नियां हैं. एक लोकल न्यूज पोर्टल नैस न्यूज के मुताबिक, पत्नियों को शिकायत थी कि सेना में उनके पति को बहुत कम छुट्टियां दी जाती हैं और इस वजह से उन्हें परिवार के साथ रहने का बिल्कुल समय नहीं मिल पाता है. इसी वजह से सैनिक ने इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

हालांकि, कमांडर ने इस्तीफा स्वीकार करने के बजाय सैनिक को 12 दिन के लिए छुट्टी पर भेजने का फैसला किया ताकि पति चार-चार दिन के हिसाब से तीनों पत्नियों को समय दे पाए. इसके बाद, सैनिक ने अपना मन बदल लिया और इस्तीफा वापस ले लिया.

सैनिक इराक में किस टुकड़ी से था या उसकी पोस्टिंग कहां थी, इसका रिपोर्ट में जिक्र नहीं किया गया है.

आपको बता दें कि इराक में पिछले महीने ही लेजिस्लेटिव इलेक्शन हुए हैं, जिस वजह से सुरक्षा दलों को अलर्ट पर रखा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement