ईरान: 'जॉम्बी एंजिलेना जोली' को 10 साल उम्रकैद की सजा, ईशनिंदा समेत कई आरोप

सहर तबर पर ईशनिंदा,अनुच‍ति साधनों से पैसे कमाने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए प्रोत्साहित करने जैसे कई आरोप हैं. वह खुद को हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली की सबसे बड़ी फैन बताती हैं.

Advertisement
सहर तबर को 10 साल की उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. (फाइल फोटो) सहर तबर को 10 साल की उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • तबर पर ईशनिंदा समेत कई आरोप
  • अक्टूबर में किया गया था गिरफ्तार

ईरान की सहर तबर को 10 साल उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. तबर पर ईशनिंदा,अनुच‍ति साधनों से पैसे कमाने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए प्रोत्साहित करने जैसे कई आरोप हैं.

19 वर्षीय तबर ने एंजेलिना जोली जैसा दिखने के लिए खुद की कई प्लास्टिक सर्जरी कराई है. वह इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रही हैं. इस साल अक्टूबर महीने में उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया गया था. खबरों के मुताबिक उनके वकील ने बताया कि उन्हें अब दस साल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement

तबर प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से अपने चेहरे की तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट करने के बाद इंस्टाग्राम पर मशहूर हुई थीं. तबर ने कॉस्मेटिक सर्जरी के माध्यम से अपना चेहरा बदल दिया था. उनका चेहरा एंजेलिना जोली से मिलता जुलता है लेकिन उनका चेहरा बेहद डरावना दिखता है. इन तस्वीरों को 'जॉम्बी एंजेलिना जोली' के रूप में डब किया गया था.

कहा यह भी जाता है कि सहर तबर ने जोली की तरह दिखने के लिए 50 प्लास्टिक सर्जरी कराई हैं. हालांकि उनके पोस्ट की ज्यादातर तस्वीरों को काफी एडिट किया गया था. तबर खुद को एंजेलिना जोली की सबसे बड़ी फैन बताती हैं. अपने चेहरे के साथ इस तरह के प्रयोग को वह आर्ट बताती हैं.

देखें- आजतक LIVE TV


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement