Advertisement

Iran Protests Live: 'हमला किया तो तीखा जवाब देंगे', ट्रंप की धमकी पर ईरान की दो टूक... हाई अलर्ट पर राजधानी तेहरान

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 जनवरी 2026, 6:08 PM IST

Anti-Khamenei Protests live updates: ईरान में पिछले साल से शुरू हुए आर्थिक संकट के विरोध प्रदर्शन अब व्यापक राजनीतिक आंदोलन बन चुके हैं, जो सीधे इस्लामिक शासन की वैधता को चुनौती दे रहे हैं. मानवाधिकार संगठनों ने लगभग 78 मौतों की पुष्टि की, जबकि मृतकों की संख्या इससे अधिक हो सकती है. विरोध 100 से अधिक शहरों में फैला गया है, जिसके कारण सरकार ने इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी हैं.

इंटरनेट ब्लैकआउट के बीच ईरान में हिंसक कार्रवाई चल रही (Photo: AP)

ईरान में दिसंबर 2025 के अंत से शुरू हुए आर्थिक संकट के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन अब एक व्यापक राजनीतिक आंदोलन का रूप ले चुका है. शुरूआती विरोध महंगाई, बेरोजगारी और ईरान मुद्रा के गिरते वैल्यू को लेकर था, लेकिन अब यह सीधे इस्लामिक शासन की वैधता को चुनौती दे रहा है.

विभिन्न मानवाधिकार संगठनों ने लगभग 78 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिनमें 50 प्रदर्शनकारी और 15 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार, इस संख्या से कहीं अधिक मौतें हुई हो सकती हैं. केवल तेहरान के कुछ अस्पतालों में ही एक रात में सैकड़ों घायल और मृतकों के मामले दर्ज हुए हैं.

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए ईरान सरकार ने 7 जनवरी से देशभर में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी हैं. बावजूद इसके, विरोध तेहरान, तबरेज़, मशहद और कुर्दिश इलाकों समेत 100 से ज्यादा शहरों में फैल चुका है.

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों पर विदेशी ताकतों के साथ पकड़ होने का आरोप लगाया है. वहीं अटॉर्नी जनरल ने चेतावनी दी है कि विरोध में शामिल लोगों को “भगवान का दुश्मन” मानते हुए मौत की सजा दी जा सकती है. 

अमेरिका की प्रतिक्रिया ने स्थिति को और जटिल बना दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरानी जनता की मदद का आश्वासन दिया है, जबकि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है. ईरानी मीडिया ने विदेशी साजिश का आरोप लगाते हुए सैकड़ों गिरफ्तारियों की बात कही है.

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों से जुड़ी हर ब्रेकिंग अपडेट सबसे पहले और सबसे सटीक रूप में आपको आजतक के इस लाइव ब्लॉग में मिलेगी. ईरान के भीतर हालात कैसे बदल रहे हैं, प्रदर्शनकारियों पर क्या कार्रवाई हो रही है और दुनिया भर से इस पर कैसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं - हर अहम घटनाक्रम पर हमारी लगातार नज़र बनी हुई है.

पल-पल की ताज़ा जानकारी, ग्राउंड अपडेट और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं के लिए इस पेज से जुड़े रहें. 

6:08 PM (एक घंटा पहले)

'अपने बच्चों को दंगाइयों के साथ शामिल न होने दें', ईरान के राष्ट्रपति की जनता से अपील

Posted by :- Yogesh

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कहा, 'हम पूरी तरह दृढ़ हैं और हमने यह फैसला कर लिया है कि आर्थिक समस्याओं का हर संभव तरीके से समाधान किया जाएगा.' उन्होंने आरोप लगाया, 'उन्होंने देश के भीतर और बाहर एक समूह को ट्रेनिंग दी है और बाहर से आतंकियों को देश में लाया गया है, जिन्होंने मस्जिदों में आग लगाई.' राष्ट्रपति ने कहा, 'अगर इस देश से जुड़ा कोई व्यक्ति विरोध करता है, तो हम उस विरोध को सुनते हैं, समझते हैं और उसका समाधान करते हैं.' अमेरिका और इजरायल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'अमेरिका और इजरायल वहां बैठकर इन लोगों को निर्देश दे रहे हैं और कह रहे हैं कि आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं. यही वे लोग हैं जिन्होंने इस देश पर हमला किया, हमारे युवाओं और हमारे बच्चों को मारा, और आज वही इन्हें आदेश दे रहे हैं कि तुम तोड़फोड़ करो, हम पीछे से तुम्हारा समर्थन करेंगे.' उन्होंने परिवारों से अपील करते हुए कहा, 'मैं परिवारों से कहना चाहता हूं कि वे अपने छोटे बच्चों को दंगाइयों और आतंकियों के साथ शामिल न होने दें, जो लोगों के सिर काटते हैं और दूसरों की हत्या करते हैं.'

1:21 PM (6 घंटे पहले)

Iran warns US LIVE: ईरान की खुली चेतावनी, हमला हुआ तो हम अमेरिकी सेना और इज़रायल को बनाएंगे निशाना

Posted by :- Anurag

ईरान के संसद के स्पीकर ने अमेरिका और इजरायल को खुली चेतावनी दे दी है. स्पीकर का कहना है कि अगर उपर हमला होता है तो उनका लक्ष्य अमेरिकी सैनिक और इजरायल होंगे. यानि कि ईरान का कहना है कि अमेरिका के खिलाफ सैन्य और इजरायल के ठिकानों को लक्ष्य माना जाएगा. 

इनपुट: AP

12:39 PM (6 घंटे पहले)

Iran Protest News LIVE: ट्रंप को ईरान की चेतावनी, जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है तेहरान

Posted by :- Anurag

ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका ने उस पर हमला किया तो तेहरान इज़रायल और क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करेगा.

इनपुट: रॉयटर्स

11:41 AM (7 घंटे पहले)

Tehran News LIVE: नेतन्याहू-रूबियो कॉल के बाद इजरायल हाई अलर्ट मोड में

Posted by :- Anurag

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी सांसद मार्क रूबियो ने शनिवार को एक फोन कॉल के दौरान ईरान में अमेरिकी हस्तक्षेप की संभावना पर चर्चा की, ऐसा एक इजरायली अधिकारियों के हवाले से बताया गया है. यह बातचीत इस समय हुई है जब क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है और ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वैश्विक चिंता गंभीर हो गई है.

तीन इजरायली सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, इजरायल हाई अलर्ट की स्थिति में है और वे किसी भी संभावित अमेरिकी कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार है. इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि वे क्षेत्र की नाजुक स्थिति को देखते हुए हर संभव स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं और अमेरिकी निर्णयों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. 

इनपुट: रॉयटर्स

Advertisement
11:05 AM (8 घंटे पहले)

Tehran News LIVE: तेहरान में विरोध प्रदर्शन बना कत्लेआम, CNN से बोली महिला- अस्पताल में लाशों के ढेर देखे

Posted by :- Anurag

ईरान में हो रहे प्रदर्शनों में कई लोगों ने न्यूज चैनल CNN को बताया कि तेहरान की सड़कों पर भारी भीड़ के साथ-साथ क्रूर हिंसा भी देखने को मिली. एक महिला ने तो अस्पताल में "एक-दूसरे पर ताबूतों की तरह पड़े हुए शव" देखने का दावा किया.
 

10:57 AM (8 घंटे पहले)

Tehran Protest News: राजधानी के पुनक स्क्वायर में हजारों प्रदर्शनकारियों पर हल्लाबोल

Posted by :- Anurag

शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें तेहरान के पुनक स्क्वायर में हजारों प्रदर्शनकारियों की भीड़ दिखी. इस वीडियो में न केवल भीड़ की संख्या ज्यादा थी, बल्कि उनके उत्साह और जोश को भी साफ़ तौर से देखा जा सकता था. प्रदर्शनकारियों ने रात के समय मैदान में सरकार के ख़िलाफ़ नारे लगाए. कड़ाके की ठंड के बावजूद, वहां मौजूद लोगों ने बर्तन बजाकर और जोर-शोर से जयकारे लगाकर अपनी आवाज़ बुलंद की.

इनपुट: रॉयटर्स 

10:46 AM (8 घंटे पहले)

Iran Crisis Impact On India: ईरान संकट का भारत पर क्या असर होगा?

Posted by :- Anurag

ईरान में बीते 15 दिनों से खामेनेई शासन के ख़िलाफ़ सड़कों पर बवाल मच रहा है. अमेरिका की ओर से भी धमकी मिल रही है. अब तक 70 से ज्यादा प्रोटेस्टर्स मारे गए हैं. लेकिन, सवाल उठता है कि भारत पर ईरान में चल रहे विद्रोह का क्या असर होगा. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा लेख -  ईरान में अशांति... भारत के लिए बड़ी परेशानी, जानिए क्या-क्या मंगाता है India
 

10:40 AM (8 घंटे पहले)

Reza Pahlavi LIVE News: रेज़ा पहलवी ने लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील की

Posted by :- Anurag

ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेज़ा पहलवी ने लोगों से सड़कों पर उतरने और पुराने शाही प्रतीकों का इस्तेमाल करने की अपील की है.

10:00 AM (9 घंटे पहले)

Iran Protests LIVE: ईरान में बीते दो सप्ताह में क्या-क्या हुआ?

Posted by :- Anurag

ईरान में 10 दिनों के अधिक समय से बड़े स्तर पर प्रदर्शन जारी है. आइए जानते हैं कि इस दौरान क्या-क्या हुआ. यहां क्लिक कर पढ़ें - अस्पतालों में लाशों का ढेर, 100 शहर धुआं-धुआं और 3 किरदार... खामेनेई के ईरान में 2 हफ्ते के प्रदर्शनों में क्या-क्या हुआ?
 

Advertisement
9:40 AM (9 घंटे पहले)

Iran News LIVE: ईरान में इंटरनेट ब्लैकआउट के बीच खामेनेई कैसे करें हैं X पर पोस्ट?

Posted by :- Anurag

ईरान में बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है. इस बीच खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट किए हैं. जिससे सवाल उठने लगा है कि इंटरनेट ब्लैकआउट है तो वो पोस्ट कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि वह कैसे पोस्ट कर रहे हैं, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर - ईरान में इंटरनेट बंद... फिर खामेनेई ने X पर कैसे कर दिए एक के बाद एक 12 पोस्ट?
 

9:34 AM (10 घंटे पहले)

Tehran Protest News LIVE: इजरायल के लिए जासूसी के आरोप में शख्स हुआ गिरफ्तार

Posted by :- Anurag

ईरान की क्रांतिकारी गार्ड्स की खुफिया शाखा ने एक विदेशी नागरिक को इजरायल के लिए जासूसी के शक में गिरफ्तार करने की सूचना दी है. यह खबर आधा-आधिकारिक तस्नीम न्यूज एजेंसी ने शनिवार को प्रकाशित की है. तस्नीम के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वह ईरान के सुरक्षा और रणनीतिक हितों के खिलाफ जासूसी कर रहा था.

इनपुट: रॉयटर्स

9:27 AM (10 घंटे पहले)

Iran News LIVE: क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

Posted by :- Anurag

ईरानी शाह के सबसे बड़े बेटे और क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसे सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लाखों लोगों का सामना करने के लिए भाड़े के सैनिकों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा बलों में भी बड़ी संख्या में ऐसा है जो या तो अपने कार्य स्थल छोड़ चुके हैं या सुरक्षा आदेशों का पालन करने से इनकार कर रहे हैं.

 

9:24 AM (10 घंटे पहले)

Trump on Iran: ट्रंप ने दिए ईरान में बदलाव के संकेत

Posted by :- Anurag

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ईरान को आज़ाद कराने को अमेरिका तैयार है. सत्ता परिवर्तन में अमेरिका ईरान की मदद करेगा. 
 

9:01 AM (10 घंटे पहले)

Iran News LIVE: ईरान का दावा - देश के ज्यादातर हिस्सों में शांति

Posted by :- Anurag

ईरानी स्टेट टीवी का दावा है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में शांति है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा सत्यापित वीडियो इन दावों का खंडन करते दिख रहे हैं.
 

Advertisement
8:29 AM (11 घंटे पहले)

Iran News LIVE: जानकारियां जुटाना हुई मुश्किल

Posted by :- Anurag

सरकार ने देश में इंटरनेट और अंतरराष्ट्रीय फोन सेवाएं लगभग पूरी तरह बंद कर दी हैं, जिससे बाहर से हालात की जानकारी जुटाना मुश्किल हो गया है.
 

8:28 AM (11 घंटे पहले)

Iran Protest LIVE: ईरान में अब तक 78 की मौत

Posted by :- Anurag

मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक अब तक कम से कम 78 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,300 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.