PAK को मिला पुलवामा पर डोजियर, भारतीय पायलट को लौटाने पर भी विचार!

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बयान दिया है कि अगर भारतीय पायलट को वापस करने से दोनों देश के बीच तनाव कम होता है तो वह तैयार हैं.  उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने को तैयार हैं.

Advertisement
Pakistani Prime Minister Imran Khan (File) Pakistani Prime Minister Imran Khan (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

पुलवामा आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के बारे तमाम सबूतों वाला भारत से भेजा गया डॉजियर पाकिस्तान को मिल गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्ट‍ि कर दी है. पाक विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के गिरफ्तार पायलट के बारे में निर्णय अगले कुछ दिन में हो जाएगा. पाकिस्तानी विदेश मंत्री का कहना है कि अगर भारतीय पायलट को लौटाने से दोनों देशों में तनाव कम होता है तो वह इस पर विचार कर सकते हैं.

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मुहम्मद फैजल ने इस बात की पुष्ट‍ि की है कि पुलवामा हमले के बारे में डॉजियर गुरुवार को मिल चुका है. उन्होंने कहा कि अभी अधिकारियों ने इस डॉजियर का विश्लेषण नहीं किया है, और यदि पर्याप्त साक्ष्य मिलते हैं तो प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में गिरफ्तार भारतीय पायलट का क्या होना है, इसके बारे में निर्णय अगले कुछ दिनों में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय पायलट 'सुरक्षित और स्वस्थ हैं.

उन्होंने कहा, 'भारत ने इस मामले को हमारे समक्ष उठाया है. हम इस बारे में अगले कुछ दिनों में निर्णय लेंगे कि उनके मामले में जेनेवा कन्वेंशन लागू होता है या नहीं, उन्हें युद्धबंदी का दर्जा दिया जाए या नहीं.'  

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यह मानना है कि हमारी हवाई सीमा में भारतीय विमानों का घुसना हमारे 'सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला' ही है. लेकिन पाकिस्तान ने जो हवाई हमले किए वह गैर सैन्य निशानों पर था.

Advertisement

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात में कुछ सुधार की उम्मीद दिख रही है. वियतनाम के हनोई में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान की तरफ से अच्छी खबर आ रही है, दोनों के बीच जारी तनाव जल्द ही खत्म हो सकता है. अमेरिका का दावा है कि इस सब में वह मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ''मुझे लगता है भारत और पाकिस्तान की तरफ से एक अच्छी खबर आ रही है, दोनों देशों में पिछले काफी समय से तनाव जारी है. हम इस मसले को सुलझाने में हम मध्यस्थता कर रहे हैं, हमें अच्छी खबरें मिल रही हैं. हमें उम्मीद है कि सदियों से चल रहा ये तनाव अब जल्द ही खत्म होगा.

गत 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक किया था. भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. भारत की इस स्ट्राइक से पाकिस्तान के बालाकोट में भारी नुकसान हुआ था. जिसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने बुधवार को भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया था. हालांकि, भारत ने पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ दिया और उसके एक F16 को ध्वस्त कर दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement