पाकिस्तान के के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत अवधि खत्म होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें दंगा, राजद्रोह, अराजकता आदि शामिल हैं. गृह मंत्री राणा ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि इस्लामाबाद में पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मार्च से पहले पेशावर हाई कोर्ट (पीएचसी) ने 2 जून को इमरान खान को 50 हजार रुपये के मुचलके पर तीन सप्ताह की ट्रांजिट जमानत दी थी. पीटीआई अध्यक्ष ने अपनी संभावित गिरफ्तारी के खिलाफ पेशावर हाई कोर्ट का रुख किया था.
राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान के बानी गाला आवास के बाहर तैनात सुरक्षा अधिकारी अदालत की ओर से दी गई उनकी जमानत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें गिरफ्तार करेंगे. सनाउल्लाह खान ने कहा कि एक लोकतांत्रिक समाज में ऐसा शख्स कैसे किसी राजनीतिक दल का मुखिया बन सकता है जो लोगों को उकसाता है और अपने विरोधियों को देशद्रोही बताता है.
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू, इमरान के आवास की सुरक्षा बढ़ाई
उधर, शनिवार की देर रात इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि इमरान खान के पेशावर से इस्लामाबाद लौटने की उम्मीद को देखते हुए बानी गाला के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गृह मंत्री सलाउल्लाह ने कहा कि वे इस्लामाबाद में इमरान खान का स्वागत करते हैं और उन्हें कानून के मुताबिक सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. बानी गाला के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हाई अलर्ट पर रखा गया है.
वहीं, इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि सुरक्षा विभाग ने बानी गाला में सुरक्षा तैनात की है. इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार किसी भी सभा की अनुमति नहीं है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इमरान खान को कानून के अनुसार पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी, साथ ही इमरान खान की सुरक्षा टीमों से भी पारस्परिक सहयोग की उम्मीद है.
सनाउल्लाह ने इमरान से बातचीत की संभावना से किया इनकार
इससे पहले पीएमएल-एन के सीनियर नेता शाहिद खाकान अब्बासी की राय के विपरीत देश को मौजूदा आर्थिक संकट से बाहर निकालने के उद्देश्य से 'राजनीतिक संवाद' के बारे में सनाउल्लाह ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान के साथ बातचीत की संभावना से इनकार किया है
बता दें कि पाकिस्तान में आर्थिक उथल-पुथल और तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल को देखते हुए एक दिन पहले शाहिद खाकान अब्बासी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को देश की अर्थव्यवस्था को सही रास्ते पर लाने के लिए राजनीतिक बातचीत शुरू करने की सलाह दी थी. एक निजी टीवी चैनल के साथ एक साक्षात्कार में खाकान अब्बासी ने कहा कि पीएम शहबाज शरीफ को जल्द से जल्द राजनीतिक सहमति बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित करना चाहिए.
पीटीआई के लॉन्ग मार्च की कहानी खत्म: सलाउल्लाह
जियो न्यूज से बात करते हुए राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पीटीआई के लॉन्ग मार्च की कहानी खत्म हो गई है. संवाद की संभावना को खारिज करते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'एक व्यक्ति रोज कहता है कि वह हमें नहीं पहचानता। क्या हमें उनके पैर छूकर उनसे हमें पहचानने का अनुरोध करना चाहिए?”
ये भी पढ़ें
aajtak.in