बीमारी कैंसर की, इलाज Disprin से... पाकिस्तान की हालत पर बोले इमरान खान

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा है कि हमारे मुल्क की स्थिति कैंसर से पीड़ित रोगी जैसी है, लेकिन हमारे हुक्मरान इसका इलाज सिरदर्द दूर करने वाली गोली डिस्पिरिन से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी स्थिति अब श्रीलंका जैसी हो चुकी है.

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

पाकिस्तान में बदतर आर्थिक हालत के बीच राजनीतिक ड्रामेबाजी भी जारी है. पाकिस्तान में अब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान की आतंक रोधी कोर्ट ने इमरान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी है. ये मामला चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन से जुड़ा है. इस मामले की सुनवाई में इमरान खान के हाजिर नहीं होने के बाद अदालत ने उन्हें जमानत नहीं दी. 

Advertisement

इस बीच इमरान खान ने पाकिस्तान की तुलना श्रीलंका से की है. इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान अभी वहीं है जहां कुछ दिनों पहले श्रीलंका था. उन्होंने कहा कि आगे स्थिति और भी खराब होगी. इमरान खान ने पाकिस्तान की तुलना कैंसरग्रस्त मरीज से करते हुए कहा कि इस मुल्क की हालत कैंसर से पीड़ित रोगी जैसी है, लेकिन जिसका इलाज डिस्पिरिन टैबलेट से किया जा रहा है. बता दें कि डिस्पिरिन सिरदर्द की मामूली दवा है. 

इमरान खान ने कहा पाकिस्तान रोजाना अनिश्चितता के भंवर में डूबता जा रहा है. इमरान खान ने कहा कि रेटिंग एजेंसी फिच ने पाकिस्तान की रेटिंग और भी नीचे कर दी है और इसे 'CCC'पर लाकर रख दिया है. इसका मतलब है कि हमलोग श्रीलंका के स्तर तक पहुंच गए हैं.

पाकिस्तान के मिनी बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान खान ने कहा कि इस बजट से जनता पर महंगाई की मार और पड़ेगी. उन्होंने कहा कि मुल्क की समस्याओं का एकमात्र समाधान चुनाव है.

Advertisement

पूर्व पीएम ने कहा कि सरकार ने आटा, घी, दाल, चिकेन और दूसरी जरूरी चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को सच्ची स्वतंत्रता के लिए एक राष्ट्र के रूप में एक साथ लड़ना होगा क्योंकि गुलामी की जंजीरें अपने आप कभी नहीं गिरती हैं. जंजीरों को तोड़ना होगा. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 2.9 अरब डॉलर रह गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये रकम मात्र 15 दिनों के आयात के लिए पर्याप्त है. पाकिस्तान सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्ज पाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है. पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच 10 दिनों तक बातचीत हुई, लेकिन इसका कोई समाधान अबतक नहीं निकल सका है. 

इस बीच आईएमएफ की शर्तों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान ने अपनी ही जनता पर भारी भरकम टैक्स का बोझ लाद दिया है. 

इमरान हो सकते हैं गिरफ्तार

इस बीच इमरान खान पर अब गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है.  बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान पुलिस ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत इमरान खान पर केस दर्ज किया था. इस मामले में पूर्व पीएम अंतरिम जमानत पर हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने पिछले साल प्रतिबंधित फंडिंग मामले में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा खान को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन किया था. इसी के बाद ये केस दर्ज किया गया है. 

Advertisement

बुधवार को इस्लामाबाद में आतंकवाद विरोधी अदालत (एटीसी) के जज राजा जवाद अब्बास ने टिप्पणी की कि खान को अदालत में पेश होने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन वह पेश होने में विफल रहे, जबकि उनके वकील बाबर अवान ने अदालत से आग्रह किया कि इमरान खान को व्यक्तिगत उपस्थिति से एक बार की छूट दी जाए, क्योंकि इमरान खान पिछले साल के बंदूक हमले से अबतक नहीं उबर पाए हैं.  

जज ने इस तर्क को मानने से इनकार कर दिया. जज ने कहा कि अदालत इमरान खान जैसे "शक्तिशाली व्यक्ति" को वैसा कोई राहत नहीं दे सकती है जो एक आम व्यक्ति को नहीं दी जाती है. आखिरकार ने जज ने इमरान को किसी भी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement