पीटीआई चीफ और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. रेहम खान के तीसरे पति मिर्जा बिलाल अमेरिका में रहते हैं जो पेशे से कॉरपोरेट प्रोफेशनल हैं. शादी के बाद अब यह कपल घूमने गया हुआ है. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटो भी शेयर की हैं, जिनमें दोनों काफी एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
रेहम खान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए शानदार कैप्शन भी लिखा है. रेहम खान ने लिखा, ''इस जमाने वाली ठंड में भी मेरे धैर्यवान पति मिर्जा बिलाल फोटोग्राफर को पोज दे रहे हैं.''
रेहम खान ने इंस्टाग्राम पर मिर्जा बिलाल के साथ एक और फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है, ''मिर्जा और साहिबा की ओर से जमे हुए सिएटल से गुड मॉर्निंग.''
मालूम हो कि मिर्जा बिलाल की भी रेहम खान की तरह पहले दो शादियां हो चुकी हैं. दोनों ने अपनी तीसरी शादी अमेरिका में ही एक प्राइवेट फंक्शन में की है. रेहम खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी थी.
रेहम खान की बात करें तो इनकी पहली शादी साल इजाज नाम के शख्स के साथ हुई थी, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई. आखिरकार दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया.
रेहम के इजाज से तलाक के बाद उनकी मुलाकात पाकिस्तान के दिग्गज राजनेता इमरान खान से हुई. दोनों ने साल 2014 में निकाह कर लिया. हालांकि, इमरान खान और रेहम का साथ ज्यादा दिन का नहीं था और एक साल में ही दोनों ने तलाक ले लिया. उसके बाद अब रेहम ने मिर्जा बिलाल को अपना जीवनसाथी चुना है.
रेहम खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो रेहम का जन्म 3 अप्रैल 1973 में लीबिया में हुआ था. 49 साल की रेहम ना सिर्फ जानी मानी पत्रकार हैं बल्कि मशहूर लेखक भी हैं. इसके साथ ही रेहम फिल्म मेकिंग के भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं.
इमरान से तलाक के बाद तीसरी शादी करना चाहती थीं रेहम
पहली शादी के बाद रेहम खान का जब तलाक हुआ तो उन्हें एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश थी. इमरान खान में उन्हें वो खूबियां नजर आईं जो उन्हें एक शौहर में चाहिए थी. हालांकि, इमरान और उनका रिश्ता ज्यादा नहीं टिक पाया.
इमरान खान से तलाक के बाद भी रेहम की जीवनसाथी की तलाश नहीं खत्म हुई. इसी वजह से उन्होंने तीसरी शादी का ऑप्शन भी हमेशा खुला रखा. हाल ही में एक इंटरव्यू में रेहम खान ने कहा था कि वे एक बार फिर शादी करने के लिए तैयार हैं.
aajtak.in