पाकिस्तान के आम चुनाव में हिंदू महिला ने ठोकी दावेदारी, सवीरा प्रकाश ने बुनेर सीट से किया नामांकन

पाकिस्तान में असेंबली इलेक्शन को लेकर बहुत चर्चाएं हो रही है. अब जानकारी आ रही है कि खैबर पख्तूनख्वा की बुनेर सीट से एक अल्पसंख्यक महिला डॉ. सवीरा प्रकाश ने अपनी दावेदारी ठोक दी है. उन्होंने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया है.

Advertisement
पाकिस्तान के आम चुनाव में हिंदू महिला डॉ. सवीरा प्रकाश ने ठोंकी दावेदारी. पाकिस्तान के आम चुनाव में हिंदू महिला डॉ. सवीरा प्रकाश ने ठोंकी दावेदारी.

aajtak.in

  • खैबर पख्तूनख्वा,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

पाकिस्तान में 16वीं नेशनल असेंबली इलेक्शन के लिए 8 फरवरी, 2024 को मतदान होना हैं, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में पहली बार एक अल्पसंख्यक महिला डॉ. सवीरा प्रकाश ने एक सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है.

पिता के नक्शेकदम में चल रही हैं सवीरा

दरअसल, डॉ. सवीरा प्रकाश को खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले की सामान्य सीट के लिए आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन पत्र जमा कराया है. हिंदू समुदाय से आने वाली प्रकाश के पिता ओम प्रकाश पिछले 35 सालों से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से जुड़े हुए हैं. जो कि एक सेवानिवृत्त डॉक्टर हैं. उन्होंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए चुनाव में अपनी दावेदारी ठोंकी है.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, बुनेर एक स्थानीय नेता इमरान नोशाद खान ने बताया कि वह बिना किसी की पहवाह किए पूरे दिल से सवीरा का समर्थन कर रहे हैं.

डॉ. सवीरा ने एक पाकिस्तान समाचार पोर्टल से बात करते कहा कि वह अपने क्षेत्र में गरीबों और महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहती हूं. उन्होंने शुक्रवार 23 दिसंबर को अपना नामांकन दाखिल किया है.

Advertisement

अस्पतालों में खराब मैनेजमेंट ने किया मोटिवेट

उन्होंने कहा कि मैं चिकित्सा पृष्ठभूमि से आती हूं और मानवता की सेवा करना मेरे खून में है, विधायक बनने का मेरा सपना सरकारी अस्पतालों में खराब मैनेजमेंट और अस्पतालों में डॉक्टरों की खराब स्थिति ने मुझे का चुनाव लड़ने के लिए मोटिवेट किया.

उन्होंने कहा कि वह पारंपरिक पितृसत्ता द्वारा कायम रूढ़ियों को तोड़ रही हैं, बुनेर के पाकिस्तान में विलय के बाद एक महिला को आगे बढ़ने और चुनाव लड़ने में 55 साल लग गए.

बता दें कि डॉ सवीरा प्रकाश ने 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है. वो बुनेर में पीपीपी महिला विंग की महासचिव भी हैं।

वहीं, इलेक्शन कमीशन ऑफ पाकिस्तान ने हाल में है सामान्य सीटों पर 5 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने की अनिवार्य कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement