लेबनान में टूट रही हिज्बुल्लाह का मिलिट्री पावर... इजरायल पर चोट के चक्कर में 70% ड्रोन खत्म

हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर हमले के लिए ड्रोन को ही अपना अहम हथियार बनाया है. इसका एक कारण ये है कि इजरायली सेना रॉकेट के मुकाबले ड्रोन का पता लगाने में कम सक्षम साबित हुई. इजरायल हिज्बुल्लाह के करीब 90 फीसदी रॉकेट मार गिराने में कामयाब रहा तो ड्रोन गिराने का प्रतिशत लगभग 80 फीसदी रहा. यही वजह है कि युद्ध के दौरान ड्रोन ने बड़ी संख्या में इज़रायली सैनिकों और नागरिकों को मार डाला या घायल कर दिया है.

Advertisement
इजरायल ने हिज्बुल्लाह के ड्रोन को अपना निशाना बनाया है (प्रतीकात्मक तस्वीर) इजरायल ने हिज्बुल्लाह के ड्रोन को अपना निशाना बनाया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

इजरायली सेना का हिज्बुल्लाह के खिलाफ एक्शन जारी है. लेबनान में हिज्बुल्लाह के लगभग सभी ठिकानें तबाह हो चुके हैं. ऐसे में अब इजरायल हिज्बुल्लाह की मिलिट्री पावर को भी लगातार चोट पहुंचा रहा है. इजरायल का दावा है कि उसकी सेना ने इजरायल के 70 फीसदी ड्रोन नष्ट कर दिए हैं. आईडीएफ ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी यूनिट 127 से हिज्बुल्लाह के लगभग 70% ड्रोन नष्ट कर दिए हैं.

Advertisement

आईडीएफ ने कहा कि उसने हिज्बुल्लाह के 10 फीसदी ड्रोन ऑपरेटरों और पूरी यूनिट के कमांडर को मार गिराया है. उसने उत्तरी लिटानी क्षेत्र के हिज्बुल्लाह ड्रोन कमांडर को मार गिराया है और ड्रोन रखने वाले 54 ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इसके अलावा, आईडीएफ ने कहा कि उसने हिज्बुल्लाह की ड्रोन इकाइयों से संबंधित 24 डिटेक्शन या ऑपरेशन प्रतिष्ठानों को नष्ट कर दिया है. इजरायली मीडिया के मुताबिक सेना ने कहा कि उसने ड्रोन को इकट्ठा करने के आठ केंद्रों, छह भूमिगत ड्रोन से संबंधित ठिकानों और सात ड्रोन भंडारण केंद्रों को नष्ट कर दिया है.

इजरायल के लिए ड्रोन का पता लगाना मुश्किल?

बता दें कि हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर हमले के लिए ड्रोन को ही अपना अहम हथियार बनाया है. इसका एक कारण ये है कि इजरायली सेना रॉकेट के मुकाबले ड्रोन का पता लगाने में कम सक्षम साबित हुई. इजरायल हिज्बुल्लाह के करीब 90 फीसदी रॉकेट मार गिराने में कामयाब रहा तो ड्रोन गिराने का प्रतिशत लगभग 80 फीसदी रहा. यही वजह है कि युद्ध के दौरान ड्रोन ने बड़ी संख्या में इज़रायली सैनिकों और नागरिकों को मार डाला या घायल कर दिया है. इजरायल लगभग 1,300 ड्रोन में से सिर्फ 231 को ही गिराने में कामयाब रहा था. 

Advertisement

हमास और लेबनान में 200 से अधिक हमले

बता दें कि गुरुवार को आईडीएफ ने गाजा में हमास और लेबनान में हिज्बुल्लाह से जुड़े 200 से अधिक स्थलों को निशाना बनाया, जिसमें कमांड सेंटर, मिसाइल लॉन्च साइट और आतंकी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित किया गया. इस क्रम में उत्तरी इज़रायल के हामिफ्रेट्ज़ क्षेत्र के पास लेबनान से प्रोजेक्टाइल हमला करने वाले एक लॉन्च साइट और संदिग्ध आतंकवादी पर हमला किया. लेबनान से हामिफ्रेट्ज़ की ओर प्रोजेक्टाइल दागे गए, जिसके बाद इज़रायल वायु सेना (IAF) ने जवाबी हमला किया, प्रक्षेपण स्थल को निशाना बनाया और हमलावर को मार गिराया. 

पिछले 24 घंटों में, IDF बलों ने दक्षिणी लेबनान में कई स्थानीयकृत ऑपरेशन किए हैं, जिसमें हिज़्बुल्लाह आतंकवादी ढांचे को नष्ट किया गया, हथियार जब्त किए गए और आतंकवादियों का सफाया किया गया. इसके अलावा आईडीएफ सैनिकों ने गाजा पट्टी में तीव्र अभियान जारी रखा है. जबालिया में वायु और जमीनी बलों ने सैन्य प्रतिष्ठानों पर टारगेट रेड की, जिसमें दर्जनों हमास आतंकवादी मारे गए. मध्य गाजा में आईडीएफ बलों ने कई सशस्त्र गुर्गों को बेअसर कर दिया, जबकि राफा में सैनिकों ने शत्रुतापूर्ण गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भूमिगत सुरंग वाले एक सैन्य स्थल की पहचान की और उस पर हमला किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement