गाजा में जल्द होगा सीजफायर! ट्रंप की डेडलाइन के बाद हमास ने कतर-मिस्र को सौंपा युद्ध विराम प्रस्ताव पर अपना पक्ष

अमेरिकी सीजफायर प्रस्ताव पर हमास ने कतर और मिस्र को अपनी प्रतिक्रिया सौंप दी है. एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने हमास की प्रतिक्रिया को सकारात्मक बताते हुए कहा कि ये समझौते तक पहुंचने में मददगार साबित हो सकती हैं. हालांकि, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की घोषणा पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की.

Advertisement
इजरायली हमले में क्षतिग्रस्त हुई बिल्डिंग. इजरायली हमले में क्षतिग्रस्त हुई बिल्डिंग.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST

हमास ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित गाजा सीजफायर प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया सौंप दी है, जिसे एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने सकारात्मक बताते हुए कहा कि ये समझौते तक पहुंचने में मददगार साबित हो सकता है. हमास के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने कतर और मिस्र को प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया सौंप दी है. यह एक सकारात्मक प्रतिक्रिया है और इससे सीजफायर होने की संभावना बढ़ेगी.'

Advertisement

अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि हमास का जवाब सकारात्मक है और यह समझौते तक पहुंचने में सहायक होगा. हमास ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि वह अन्य फिलिस्तीनी गुटों के साथ विचार-विमर्श के बाद इस प्रस्ताव पर सकारात्मक भावना के साथ जवाब दे रहा है और तुरंत कार्यान्वयन पर चर्चा शुरू करने के लिए तैयार है.

हालांकि, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की घोषणा पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की. नेतन्याहू ने अपने बयान में बार-बार हमास के खात्मे का जिक्र कर रहे  हैं. बीते दिनों उन्होंने हमास की मांग पर चर्चा करने से इनकार कर दिया. इसी बीच नेतन्याहू सोमवार को वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं और ट्रंप ने कहा कि वह नेतन्याहू के साथ सीजफायर की आवश्यकता पर बेहद सख्त रुख अपनाएंगे.

Advertisement

ट्रंप की डेडलाइन

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले मंगलवार को घोषणा की थी कि इजरायल ने 60 दिन के सीजफायर के लिए आवश्यक शर्तों को स्वीकार कर लिया है, जिसके दौरान गाजा में लगभग 21 महीने से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए प्रयास किए जाएंगे. ट्रंप ने कहा कि उन्हें अगले कुछ घंटों में दोनों पक्षों से जवाब की उम्मीद है.

सीजफायर का प्रस्ताव

सीजफायर प्रस्ताव के अनुसार, 60 दिन के सीजफायर के दौरान हमास 10 जीवित बंधकों और 18 मृत बंधकों के शवों को रिहा करेगा. पहले दिन आठ जीवित बंधकों को छोड़ा जाएगा और सातवें दिन के बाद इजरायल दक्षिणी गाजा के कुछ हिस्सों से अपनी सेना को वापस लेगा. इसके बाद दोनों पक्ष स्थायी सीजफायर के लिए बातचीत शुरू करेंगे. प्रस्ताव में यह भी शामिल है कि गाजा में संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रॉस की भागीदारी के साथ तत्काल पर्याप्त मात्रा में मानवीय सहायता पहुंचाई जाएगी.

24 घंटे में 138 फिलिस्तीनियों को मौत

वहीं, पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में गाजा में कम से कम 138 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिनमें से कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. खान यूनिस के नासर अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तड़के 2 बजे एक तंबू शिविर पर हवाई हमले में 15 विस्थापित फिलिस्तीनियों की जान चली गई.

Advertisement

इजरायली सेना ने कहा कि खान यूनिस क्षेत्र में उसने उग्रवादियों को खत्म किया, हथियार जब्त किए और हमास के ठिकानों को ध्वस्त किया गया है. साथ ही गाजा में 100 ठिकानों पर हमले किए, जिनमें सैन्य संरचनाएं, हथियार भंडार और लॉन्चर शामिल हैं.

आपको बता दें कि हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर 2023 के अचानक इजरायल पर हमला कर दिया था. इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 251 को बंधक बना लिया गया था. इसके जवाब में इजरायल ने हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमले किए जो अब तक जारी है. 

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, करीब दो सालों में 57,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. जिनमें अधिकांश नागरिक हैं. अधिकतर लोग विस्थापित हो चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement