अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार माने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप (78 साल) पर हुए जानलेवा हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है. इस बीच, घटना की जांच कर रही फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने साफ किया है कि ये लोन वुल्फ अटैक है, जिसमें हमलवार थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (20 साल) ने अकेले ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया है यानी उसके साथ कोई दूसरा व्यक्ति मौजूद नहीं था.
लोन वुल्फ अटैक (Lone Wolf Attack) एक ऐसी आतंकवादी या हिंसक होती है, जिसमें एक अकेला व्यक्ति, बिना किसी बाहरी संगठन या समूह के प्रत्यक्ष समर्थन या सहायता के, स्वतंत्र रूप से अंजाम देता है. इस तरह के हमले अक्सर ज्यादा कठिन माने जाते हैं क्योंकि अकेला हमलावर अपने उद्देश्यों को गोपनीय रख सकता है और गुप्त रूप से योजना बना सकता है.
FBI ने यह भी कहा है कि इस पूरी घटना की डोमेस्टिक टेररिज्म एक्ट (घरेलू आतंकवाद) के तहत जांच की जा रही है. यह घटना पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर की है. एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छेदती हुई निकल गई. गोलीबारी के बाद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के चेहरे पर खून लगा देखा गया और उन्हें मंच से सीधे अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, ट्रंप सुरक्षित हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और अपने कार्यक्रम को जारी रख रहे हैं. वहीं, स्नाइपर्स द्वारा जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारा गया है. एक आम नागरिक की भी मौत हुई है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हमलावर ने रैली में आठ राउंड फायरिंग की थी.
घटना के बाद ट्रंप फिर एक्टिव हो गए हैं और रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में हिस्सा लेने के लिए मिल्वौकी पहुंच गए हैं. यहां उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया जाएगा.
हमलावर अकेला आया था...
एफबीआई की राष्ट्रीय सुरक्षा शाखा के कार्यकारी सहायक निदेशक रॉबर्ट वेल्स ने कहा, जांच के इस बिंदु पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संभवत: वो (हमलावर) एक अकेला था. लेकिन हमें अभी भी और जांच करनी है. उन्होंने कहा, एफबीआई इसे हत्या की कोशिश के रूप में देख रहा है और घरेलू आतंकवाद अधिनियम के रूप में भी जांच की जा रही है.
हमलावर का उद्देश्य पता कर रहे हैं...
उन्होंने कहा कि काउंटर टेररिज्म डिवीजन और क्रिमिनल डिवीजन संयुक्त रूप से यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमलावर का क्या उद्देश्य था और उसने क्यों ट्रंप पर हमला किया? एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा, शूटर भले ही मर गया हो, लेकिन जांच अभी भी जारी है. उन्होंने वाशिंगटन डीसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कल हमने जो देखा, वो लोकतंत्र और हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमले से कम नहीं है.
खंगाला जा रहा सोशल मीडिया अकाउंट
एफबीआई के एक अधिकारी के अनुसार, हमलावर के बारे में पता किया जा रहा है. हालांकि अभी तक उसके बारे में मानसिक स्वास्थ्य समस्या या धमकी भरे पोस्ट या अन्य वजह सामने नहीं आई हैं. अभी कुछ बता पाना जल्दबाजी होगा. एफबीआई के अनुसार, शूटर ने 5.56 मिमी की एआर-स्टाइल राइफल का इस्तेमाल किया. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अधिकारी हमले के मकसद का पता लगाने के लिए हमलावर के सोशल मीडिया और अन्य संपत्ति की जांच कर रहे हैं.
हमलावर के बारे में और क्या पता चला?
क्रुक्स ने दो महीने पहले एलेघेनी काउंटी के कम्युनिटी कॉलेज से इंजीनियरिंग साइंड में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. सीक्रेट सर्विस की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने अपने एजेंटों को लेकर कहा, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या का प्रयास एक ऐसा क्षण है जिसे इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
अमेरिका में डोमेस्टिक टेरेरिज्म एक्ट क्या है?
अमेरिका में डोमेस्टिक टेरेरिज्म एक्ट का कोई विशिष्ट कानून नहीं है. हालांकि, अमेरिका में घरेलू आतंकवाद (Domestic Terrorism) से संबंधित कई कानून और प्रस्तावित विधेयक हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण प्रस्तावित विधेयक 'Domestic Terrorism Prevention Act' है. यह विधेयक घरेलू आतंकवाद के खतरों से निपटने के लिए विभिन्न एजेंसियों और सिस्टम को सशक्त बनाने का प्रयास करता है. इस विधेयक का उद्देश्य घरेलू आतंकवाद से निपटने के लिए संघीय सरकार की क्षमता को बढ़ाना है. खासकर जब यह नस्लीय, धार्मिक, या अन्य प्रकार के घृणा-प्रेरित हमलों से संबंधित हो. विधेयक के तहत घरेलू आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते समय नागरिक अधिकारों और स्वतंत्रता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय भी शामिल हैं.
घटना पर जो बाइडेन ने क्या कहा...
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी राष्ट्र को संबोधित किया है. बाइडन का कहना था कि शूटर का मकसद, उसकी किसी ने मदद की या नहीं... क्या उसने किसी को कॉन्टेक्ट किया? इन सभी सवालों के बारे में जांच टीम पता लगा रही है. जो बाइडेन ने कहा, हिंसा कभी भी इसका जवाब नहीं रही है. चाहे वो दोनों दलों के कांग्रेस के सदस्यों को निशाना बनाकर गोली मारने की बात हो या 6 जनवरी को हिंसक भीड़ का हमला हो या सदन की पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के पति पर क्रूर हमला हो या चुनाव अधिकारियों के बारे में सूचना और धमकी हो या मौजूदा गवर्नर के खिलाफ अपहरण की साजिश हो, डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की कोशिश हो, अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
बाइडेन ने कहा, हमें कभी भी हिंसा में नहीं उतरना चाहिए. किसी भी हिंसा के लिए अमेरिका में कभी कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा, एक पूर्व राष्ट्रपति को गोली मार दी गई और एक अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी गई. जबकि वो अपनी पसंद के उम्मीदवार का समर्थन करने की आजादी का इस्तेमाल कर रहा था. बाइडेन ने जोर देकर कहा, अब इसे शांत करने का समय है.
इससे पहले बाइडेन ने पेंसिल्वेनिया रैली में राष्ट्रीय सुरक्षा की एक स्वतंत्र समीक्षा का आदेश दिया है ताकि वास्तव में क्या हुआ इसका पता किया जा सके. बाइडेन ने सीक्रेट सर्विस को इस सप्ताह मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के लिए सभी सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है. इस सम्मेलन में ट्रंप को औपचारिक रूप से पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया जाएगा और 5 नवंबर को चुनाव में वो बाइडेन के सामने होंगे.
वहीं, एफबीआई का कहना है कि रिपब्लिकन नेशनल कन्वेशन (RNC) या वहां उपस्थित लोगों के बारे में कोई विशेष खतरा नहीं है. एजेंसी के मिल्वौकी फील्ड कार्यालय के प्रभारी एफबीआई के विशेष एजेंट माइकल हेन्सले ने कहा, एफबीआई ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन या कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले किसी भी व्यक्ति को लेकर कोई खतरे की जानकारी नहीं है. एफबीआई, आरएनसी की प्रमुख खुफिया एजेंसी है.
aajtak.in