जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर 'गैस अटैक', सांस लेने में दिक्कत से 6 लोग बेसुध

फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि, ' हमले की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है. हमारी टीम इन्वेस्टीगेशन कर रही है. हमले की खबर मिलते ही एयरपोर्ट के 20 चेक इन काउंटर कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब उन्हें दोबारा शुरू कर दिया गया है'.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

आदित्य बिड़वई

  • ,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर आंसू गैस के हमले की खबर है. न्यूज़ वेबसाइट इंडिपेंडेंट के मुताबिक, एक शख्स ने टर्मिनल 1 के चेक इन काउंटर पर आंसू गैस से कुछ पैसेंजर्स पर हमला कर दिया. जिसमें 6 लोग घायल हो गए और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. 

फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि, ' हमले की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है. हमारी टीम इन्वेस्टीगेशन कर रही है. हमले की खबर मिलते ही एयरपोर्ट के 20 चेक इन काउंटर कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए थे'.

Advertisement

हमले के बाद मौके पर जांच कर रही टीम का सर्च ऑपरेशन खत्म हो चुका है. उन्हें डिपार्चर हॉल में किसी भी तरह का हानिकारक पदार्थ नहीं मिला है. चेक इन काउंटर्स दोबारा शुरू कर दिए गए हैं.

कुछ दिन पहले फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट को बम की खबर मिलने पर पर खाली करा लिया गया था. हालांकि, जांच में किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला था. गौरतलब है कि जर्मनी और यूरोप में बीते कुछ माह में कई बड़े आतंकी हमले हुए हैं, जिसके बाद से यहां सभी बड़े शहर अलर्ट पर हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement