फ्रांस की राजधानी पेरिस के लौवर म्यूजियम और वर्साय पैलेस में बम की धमकी मिलने के बाद शनिवार को खाली करा दिया गया. पेरिस पुलिस ने बताया कि बम की लिखित धमकी मिलने के बाद अधिकारियों ने म्यूजियम की तलाशी ली थी.
फ्रांस में एक संदिग्ध चरमपंथी द्वारा स्कूल में की गई चाकूबाजी के बाद सरकार ने हाई सिक्योरिटी अलर्ट घोषित कर रखा है. लौवर म्यूजियम के पीआर डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया कि कोई भी घायल नहीं हुआ और किसी घटना की सूचना नहीं मिली.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वर्साय के पूर्व शाही महल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. प्रवक्ता ने कहा कि महल और उसके विशाल उद्यानों को खाली कराया जा रहा है. वहीं पुलिस ने भी इलाके की जांच की है. जब लौवर म्यूजियम में अलार्म बजने लगा तो वहां से विजिटर्स को बाहर निकलने के लिए निर्देश दिया गया. जैसे ही टूरिस्टर और स्टाफ बाहर निकलने लगे, पुलिस ने टूरिस्ट प्लेस को चारों ओर से घेर लिया और अंडरग्राउंड की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया.
दिल्ली: बम की धमकी के बाद खाली कराया गया स्कूल, बम निरोधक दस्ता मौजूद
वहां से पर्यटकों के निकलने का वीडियो सामने आया है, जिसमें लोगों को जल्दबाजी में भागते हुए देखा जा सकता है, जबकि कुछ पर्यटक फोटो खींचने के लिए रुके हुए हैं. इसके अलावा कुछ लोग परेशान हैं कि आखिर यहां हो क्या रहा है.
सुरक्षा में तैनात होंगे 7 हजार सैनिक
फ्रांस सरकार ने खतरे की चेतावनी का स्तर बढ़ा दिया है और बीते शुक्रवार को स्कूल में हुए हमले के बाद सुरक्षा बढ़ाने के लिए 7,000 सैनिकों को तैनात कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि इस्लामिक कट्टरपंथ के संदिग्ध एक पूर्व छात्र ने पकड़े जाने से पहले एक शिक्षक की हत्या कर दी और तीन अन्य लोगों को घायल कर दिया.
विस्तारा की फ्लाइट पुणे के लिए रवाना, विमान में बम होने की मिली थी धमकी
लौवर म्यूजियम में रखी है मोनालिसा पेंटिंग
सरकार इजरायल और हमास के बीच युद्ध से फ्रांस में पड़ने वाले असर को लेकर भी चिंतित है. बता दें कि फ्रांस के लौवर म्यूजियम में मोनालिसा जैसी ऐतिहासिक पेंटिंग रखी हुई है, जिसे देखने के लिए रोजाना 30 से 40 हजार टूरिस्ट आते हैं.
aajtak.in