टेप में खुलासा, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

निक्सन ने भारतीय महिलाओं के लिए कई टिप्पणियां की थीं. ये नए टेप उस दौर के हैं जब भारत सोवियत संघ की ओर बहुत अधिक झुका हुआ था, जबकि पाकिस्तान राष्ट्रपति निक्सन के समर्थन में था.

Advertisement
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST
  • भारतीयों से इस तरह घृणा करते थे पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन
  • निक्सन और NSA किसिंजर की बातचीत, टेप्स में हुआ खुलासा
  • भारतीयों और अश्वेत लोगों से काफी नफरत करते थे निक्सन

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. इस चुनाव में अश्वेतों का मुद्दा काफी छाया हुआ है. वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रचार में पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के बयानों का भी उल्लेख कर रहे हैं. ट्रंप का कहना है कि निक्सन ने भी इस तरह के आरोपों से लड़ते हुए जीत हासिल की थी.

Advertisement

दरअसल, अश्वेतों पर हो रहे अत्याचार के आरोप को लेकर लोग डोनाल्ड ट्रंप को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. ऐसे ही मामले पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के कार्यकाल में भी देखने को मिले थे. इसी बीच कुछ ऐसे टेप्स सामने आए हैं, जिसमें निक्सन भारतीयों और भारतीय महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करते सुने जा सकते हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में प्रिंसटन प्रोफेसर ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस और लेखक गैरी जे. बास द्वारा इस टेप के हवाले से लिखा गया है कि निक्सन ने भारतीय महिलाओं के लिए कई टिप्पणियां की थीं. ये नए टेप उस दौर के हैं, जब भारत सोवियत संघ की ओर बहुत अधिक झुका हुआ था, जबकि पाकिस्तान राष्ट्रपति निक्सन के समर्थन में था. 

रिपोर्ट के मुताबिक इन टेप से पता चलता है कि बातचीत में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) हेनरी किसिंजर भी शामिल थे. ये सभी बातें निक्सन ने किसिंजर से कही थीं. नवंबर, 1971 को इंदिरा गांधी के साथ एक व्हाइट हाउस शिखर सम्मेलन से एक निजी ब्रेक के दौरान निक्सन ने किसिंजर से कहा, टू मी, दे टर्न मी ऑफ. निक्सन यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने किसिंजर से पूछा कि मुझे बताओ कि वह दूसरे व्यक्ति को इसके लिए कैसे राजी करते होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रूस बोला- दुनिया भर में कोरोना की वैक्सीन का करीब 60 फीसदी उत्पादन भारत में

इसके अलावा जून 1971 में निक्सन, किसिंजर और व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ एच. आर. हेडलमैन के बीच बातचीत में भी भारतीयों के प्रति निक्सन की मानसिकता का पता चलता है. उन्होंने बातचीत के दौरान कथित तौर पर कहा, निसंदेह दुनिया में सबसे बदसूरत भारतीय महिलाएं हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement