पाकिस्तान: पुरुष के साथ वीडियो हुआ वायरल, दो लड़कियों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के वजीरिस्तान में जनजातीय आबादी ज्यादा है. यहां महिलाओं के ऊपर कई तरह की सख्त पाबंदियां हैं और उन्हें घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है.

Advertisement
ऑनर किलिंग में हुई लड़कियों की हत्या ऑनर किलिंग में हुई लड़कियों की हत्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

पाकिस्तान में एक वीडियो वायरल होने के बाद दो लड़कियों की हत्या कर दी गई. ये हत्या उनके परिवार वालों ने ही की है. वीडियो में ये लड़कियां किसी पुरुष के साथ नजर आ रहीं थीं. इनमें से एक लड़की की उम्र 16 जबकि दूसरी लड़की की उम्र 18 साल थी. कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में ये वीडियो वायरल हो गया था जिसमें ये लड़कियां एक लड़के के साथ नजर आ रहीं थीं.

Advertisement

गोली मारने के बाद इन दोनों लड़कियों को उनके परिवार के सदस्यों ने गांव में ही दफनाया दिया था. स्थानीय पुलिस का कहना कि उन्होंने मृतकों में से एक के पिता और दूसरे के भाई को हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल वो हिरासत में हैं. पुलिस इस हत्या में शामिल परिवार के अन्य दो सदस्यों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: भारत के सेना प्रमुख के बयान के बाद नेपाल ने उठाया ये कदम

बताया जा रहा है कि एक मिनट से भी कम का ये वीडियो पिछले साल का है और कुछ हफ्ते पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस का कहना कि वो वीडियो में दिख रही तीसरी लड़की की तलाश में है. पुलिश को आशंका है कि कहीं उस तीसरी लड़की की भी हत्या ना हो जाए.

Advertisement

अफगानिस्तान की सीमा से लगते उत्तर और दक्षिण वजीरिस्तान के जनजातीय क्षेत्र में महिलाओं के ऊपर कई तरह की सख्त पाबंदियां हैं और इन्हें घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. पाकिस्तान के आदिवासी क्षेत्रों में ऑनर किलिंग बहुत सामान्य है. सामाजिक कार्यकर्ताओं के मुताबिक यहां ऑनर किलिंग के चक्कर में हर साल 1,000 से अधिक हत्याएं होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement