पाकिस्तान में एक वीडियो वायरल होने के बाद दो लड़कियों की हत्या कर दी गई. ये हत्या उनके परिवार वालों ने ही की है. वीडियो में ये लड़कियां किसी पुरुष के साथ नजर आ रहीं थीं. इनमें से एक लड़की की उम्र 16 जबकि दूसरी लड़की की उम्र 18 साल थी. कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में ये वीडियो वायरल हो गया था जिसमें ये लड़कियां एक लड़के के साथ नजर आ रहीं थीं.
गोली मारने के बाद इन दोनों लड़कियों को उनके परिवार के सदस्यों ने गांव में ही दफनाया दिया था. स्थानीय पुलिस का कहना कि उन्होंने मृतकों में से एक के पिता और दूसरे के भाई को हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल वो हिरासत में हैं. पुलिस इस हत्या में शामिल परिवार के अन्य दो सदस्यों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: भारत के सेना प्रमुख के बयान के बाद नेपाल ने उठाया ये कदम
बताया जा रहा है कि एक मिनट से भी कम का ये वीडियो पिछले साल का है और कुछ हफ्ते पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस का कहना कि वो वीडियो में दिख रही तीसरी लड़की की तलाश में है. पुलिश को आशंका है कि कहीं उस तीसरी लड़की की भी हत्या ना हो जाए.
अफगानिस्तान की सीमा से लगते उत्तर और दक्षिण वजीरिस्तान के जनजातीय क्षेत्र में महिलाओं के ऊपर कई तरह की सख्त पाबंदियां हैं और इन्हें घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. पाकिस्तान के आदिवासी क्षेत्रों में ऑनर किलिंग बहुत सामान्य है. सामाजिक कार्यकर्ताओं के मुताबिक यहां ऑनर किलिंग के चक्कर में हर साल 1,000 से अधिक हत्याएं होती हैं.
aajtak.in