'PM मोदी को उन्हें दो बार नोबेल के लिए नामित करना चाहिए', ट्रंप पर पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन का तंज

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भारत पर अनावश्यक रूप से हमला करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है. उन्होंने नई दिल्ली पर लगाए गए भारी टैरिफ को "द्विपक्षीय संबंधों में एक गलती" बताया है.

Advertisement
अमेरिका के पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन (Photo: REUTERS) अमेरिका के पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन (Photo: REUTERS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भारत के खिलाफ अनावश्यक रूप से कड़े कदम उठाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली पर भारी-भरकम अमेरिकी टैरफ लगाना दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए "गलती" है.

यह बयान तब आया जब ट्रंप प्रशासन ने भारत पर कुल 50% तक के अमेरिकी टैरिफ लगा दिए, जिसमें रूसी तेल खरीदने के लिए 25% का अतिरिक्त टैरिफ भी शामिल है. बोल्टन ने इस कदम को "उल्टा" और "संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाला" बताया.

Advertisement

ट्रंप ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि भारत रूस से बड़े पैमाने पर तेल खरीद रहा है और उसे खुले बाजार में मुनाफे के लिए बेच रहा है, जबकि यूक्रेन में लोग मर रहे हैं. बोल्टन यह भी जोड़ा कि चीन भी रूसी तेल खरीद रहा है, लेकिन उस पर ऐसे टैरिफ या सेकेंडरी प्रतिबंध नहीं लगाए गए.

नुकसान भरने में लगेगा समय- बोल्टन

ट्रंप ने अप्रैल में चीन के साथ टैरिफ युद्ध छेड़ा था, जिसमें एक समय टैरिफ की दरें 145% तक थीं, लेकिन उसके बाद से उन्होंने बीजिंग के साथ आगे कोई सख्ती नहीं की है और दर को उल्टा कम कर दिया.

यह भी पढ़ें: 'भुगतने होंगे गंभीर परिणाम...', अलास्का में होने वाली बैठक से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को दी चेतावनी

बोल्टन के मुताबिक, भारत ही एकमात्र देश है जिसे ट्रंप की यूक्रेन में युद्धविराम की कोशिशों के तहत इस तरह के टैरिफ का सामना करना पड़ा. उन्होंने चेतावनी दी कि इस गलती से हुए भरोसे के नुकसान को भरने में समय लगेगा.

Advertisement

इससे पहले ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी आगामी बैठक को अनुचित तरीके से कवर करने के लिए समाचार आउटलेट्स पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मीडिया उनकी आलोचना तब भी करेगा, अगर वह रूस के साथ सौदे के तहत "मॉस्को और लेनिनग्राद को मुक्त करा दें."

पीएम मोदी को सुझाव

एक टीवी चैनल से बात करते हुए जॉन बोल्टन ने ट्रंप पर तंज कसते हुए पीएम मोदी को सुझाव दिया, "मेरी केवल एक सलाह है कि मोदी उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए दो बार नामित कर दें." इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण दिया और कहा कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ट्रंप को बेहतर तरीके से "हैंडल" करने का तरीका निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘बातचीत की टेबल पर नहीं, मतलब मेन्यू में हो...’, ट्रंप-पुतिन मुलाकात से पहले हंगरी के PM का जेलेंस्की पर तंज

जून में, इस्लामाबाद ने घोषणा की थी कि वह हाल ही में भारत-पाकिस्तान संघर्ष में "निर्णायक राजनयिक हस्तक्षेप" के लिए ट्रंप को 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए औपचारिक रूप से सिफारिश करेगा.

Read more!
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement