'इमरान खान की पत्नी के खाने में शब-ए-बारात पर मिलाई गईं टॉयलेट क्लीनर की बूंदें', बुशरा बीबी की प्रवक्ता का दावा

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक 71 वर्षीय खान ने कई बार दावा किया है कि 49 वर्षीय बुशरा बीबी को टॉयलेट क्लीनर में मिलाकर खाना दिया जाता था. प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तारी से पहले उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबटीज सहित कोई समस्या नहीं थी. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा, ''गिरफ्तारी के बाद से बुशरा बीबी की तबीयत खराब हो गई है, कुछ तो हुआ होगा.''

Advertisement
इमरान खान और बुशरा बीबी इमरान खान और बुशरा बीबी

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को कथित तौर पर इफ्तार के खाने में "टॉयलेट क्लीनर" की कम से कम दो से तीन बूंदें दी गईं. ये बात उनके प्रवक्ता ने गुरुवार को कहीं. जियो न्यूज ने बुशरा बीबी की प्रवक्ता मशाल यूसुफजई के हवाले से कहा, "हमें पता चला कि बुशरा बीबी के इफ्तार भोजन में टॉयलेट क्लीनर की दो या तीन बूंदें मिलाई गई थीं."

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि खाना खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और यह दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. 24 फरवरी को शब-ए-बारात पर सफाईकर्मी के खाने में कथित तौर पर कुछ मिलाया गया था.

दरअसल, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक 71 वर्षीय खान ने कई बार दावा किया है कि 49 वर्षीय बुशरा बीबी को टॉयलेट क्लीनर में मिलाकर खाना दिया जाता था. प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तारी से पहले उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबटीज सहित कोई समस्या नहीं थी. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा, ''गिरफ्तारी के बाद से बुशरा बीबी की तबीयत खराब हो गई है, कुछ तो हुआ होगा.''

दो अलग-अलग मामलों में दोषी बुशरा बीबी को फरवरी में 'गैर-इस्लामिक निकाह' मामले में सजा सुनाए जाने के बाद से बानी गाला होम में रखा जा रहा है. बानी गाला निवास को पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी के लिए उप-जेल में बदल दिया गया है. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के सलाहकार यूसुफजई ने सवाल किया कि जब अदालत तीन सप्ताह से अधिकारियों को निर्देश दे रही थी तो बुशरा का मेडिकल परीक्षण क्यों नहीं किया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा, “अदालत ने (अधिकारियों को) उसकी एंडोस्कोपी और ब्लड टेस्ट करने का निर्देश दिया है. एंडोस्कोपी से पेट में अल्सर और सूजन का पता चला. अदालत के आदेशों के बावजूद, उन्होंने पूर्व प्रथम महिला को अपना ब्लड टेस्ट नहीं कराने दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने यह भी कहा कि ब्लड टेस्ट अल-शिफा अस्पताल द्वारा किया जाना चाहिए और शौकत खानम मेमोरियल कैंसर अस्पताल में इसकी जांच की जानी चाहिए."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement