राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामाकेयर पर चलाया हथौड़ा

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साथ ही पिछली ओबामा सरकार द्वारा सैन्य बजट में की गई कमी खत्म करने की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका एक अत्याधुनिक मिसाइल प्रणाली का विकास, सेना का पुनर्गठन और आक्रामक साइबर क्षमताओं का विकास करेगा.

Advertisement
ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

साद बिन उमर

  • वॉशिंगटन,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले ओबामाकेयर पर हथौड़ा चलाया है. उन्होंने अपने सबसे आधिकारिक आदेश में संघीय एजेंसियों को राष्ट्रपति बराक ओबामा की शुरू की हुई सस्ती स्वास्थ्य सेवा कानून का भार कम करने का आदेश दिया है.

व्हाइट हाउस ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि संघीय एजेंसियों और विभाग को एक मेमोरेडम भी भेजकर इन नियमों पर तत्काल रोक लगाने को कहा गया है.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस दौरान ओवल ऑफिस में उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी मौजूद थे. पेंस ने इससे पहले मैड डॉग के नाम से कुख्यात जेम्स मैटिस को रक्षा मंत्री और जॉन केली को गृह मंत्री पद की शपथ दिलाई.

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साथ ही पिछली ओबामा सरकार द्वारा सैन्य बजट में की गई कमी खत्म करने की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका एक अत्याधुनिक मिसाइल प्रणाली का विकास, सेना का पुनर्गठन और आक्रामक साइबर क्षमताओं का विकास करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement