ट्रंप बोले- टाइम से मिला पर्सन ऑफ द ईयर का ऑफर, मैगजीन ने कहा- झूठ

टाइम मैगजीन 1927 से ही पर्सन ऑफ द ईयर का चुनाव कर रही है. मैगजीन फिलहाल इस चुनाव के लिए ऑनलाइन मतदान करवा रही है और इसका ऐलान 6 दिसंबर किया जाएगा. साल 2016 में मैगजीन ने डोनाल्ड ट्रंप को पर्सन ऑफ द ईयर चुना था. ट्रंप ने इस साल राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को शिकस्त देकर अमेरिकी राष्ट्रपति का पद हासिल किया था.

Advertisement
इंटरव्यू देने से ट्रंप ने किया इनकार इंटरव्यू देने से ट्रंप ने किया इनकार

अनुग्रह मिश्र

  • वॉशिंगटन,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दूसरी बार शायद टाइम मैगजीन के पर्सन ऑफ द ईयर चुने जा सकते थे, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने मैगजीन के प्रकाशक को इंटरव्यू देने और फोटो शूट करवाने से इनकार कर दिया है. ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए टाइम मैगजीन ने कहा कि हमने अमेरिकी राष्‍ट्रपति से ऐसा कभी नहीं कहा कि उनका इंटरव्‍यू हम इसलिए कर रहे हैं क्‍योंकि उन्‍हें 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना जाना है. मैगजीन ने कहा कि नतीजे वाले दिन से पहले हम किसी के नाम पर टिप्पणी नहीं कर सकते.

Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया था, 'टाइम मैगजीन ने बताया कि पिछली बार की ही तरह इस साल भी संभवत: मैं पर्सन ऑफ द ईयर चुना जाऊं, लेकिन मुझे एक इंटरव्यू देने और फोटो शूट के लिए हामी भरनी होगी, मैंने कहा, शायद यह सही नहीं है और मना कर दिया, वैसे धन्यवाद.' टाइम मैगजीन ने ट्रंप को पिछले साल पर्सन ऑफ द ईयर चुना था. राष्ट्रपति फिलहाल थैंक्स गिविंग वीकेंड के लिए अपने फ्लोरिडा स्थित आवास पर हैं.

टाइम मैगजीन 1927 से ही पर्सन ऑफ द ईयर का चुनाव कर रही है. मैगजीन फिलहाल इस चुनाव के लिए ऑनलाइन मतदान करवा रही है और इसका ऐलान 6 दिसंबर किया जाएगा. साल 2016 में मैगजीन ने डोनाल्ड ट्रंप को पर्सन ऑफ द ईयर चुना था. ट्रंप ने इस साल राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को शिकस्त देकर अमेरिकी राष्ट्रपति का पद हासिल किया था.

Advertisement

साल 2015 में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को पर्सन ऑफ द ईयर चुना था. इस साल चुनाव के लिए ऑनलाइन वोटिंग हो रही है, साथ ही मैगजीन के रीडर 3 दिसंबर तक वोट कर सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement