राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जो बाइडेन से 2020 का राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद सत्ता बरकरार रखने के लिए 'आपराधिक प्रयासों' में संलिप्त रहने के आरोप लगे हैं. ये आरोप अमेरिका के स्पेशल काउंसल (विशेष वकील) जैक स्मिथ ने लगाए हैं. मंगलवार को प्रकाशित 130 से अधिक पन्नों की रिपोर्ट में, जैक स्मिथ ने बताया है कि कैसे ट्रंप ने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणामों को पलटने की कोशिश की और उन पर वोटों के कलेक्शन औरवेरिफिकेशन में बाधा डालने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया.
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 2020 के चुनाव नतीजों को पलटने की साजिश रचने के आरोपों की जांच स्पेशल काउंसल जैक स्मिथ ही कर रहे थे. सीएनएन ने जांच रिपोर्ट के हवाले से कहा, 'यह स्पष्ट है कि चुनाव हारने के बाद परिणामों को चुनौती देने के ट्रंप के कानूनी प्रयास विफल हो गए थे, तो उन्होंने सत्ता बरकरार रखने के लिए आपराधिक प्रयासों का सहारा लिया.' यह रिपोर्ट तक आई है, जब डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. उन्होंने पिछले साल 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराया था.
यह भी पढ़ें: ट्रंप देने जा रहे एक और झटका... विदेशियों से 'पैसा वसूली' के लिए बनने जा रहा नया विभाग
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, 'चुनाव परिणामों को चुनौती देने के ट्रंप के आपराधिक प्रयासों में धोखाधड़ी और धोखाधड़ी के झूठे दावे शामिल थे. सबूतों से पता चलता है कि उन्होंने इन झूठों का इस्तेमाल अमेरिका की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने और के संघीय सरकार के कामकाज को प्रभावित करने के लिए एक हथियार के रूप में किया था.' जैक स्मिथ की रिपोर्ट का निष्कर्ष है कि मुकदमे में ट्रंप को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत थे, लेकिन व्हाइट हाउस में उनकी वापसी ने इसे असंभव बना दिया.
अगस्त 2023 में, ट्रंप पर 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों के खिलाफ उच्च अदालत में अपील की थीख् जिस कारण मामले में देरी हुई. अंततः सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने उनके खिलाफ मुकदमे को काफी हद तक सीमित कर दिया, जिसमें शीर्ष अदालत ने पहली बार माना कि पद पर रहते हुए पूर्व राष्ट्रपतियों को उनके कृत्यों के लिए आपराधिक मुकदमे से छूट प्राप्त है. डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था.
यह भी पढ़ें: 'राष्ट्रपति' ट्रंप को पंसद है दोस्तों संग नाइट-आउट, अब शैडो-व्हाइट हाउस के बाद 'सेफ हेवन' पर बहस
हालांकि जैक स्मिथ की रिपोर्ट में जिन सबूतों का जिक्र है, उनमें से अधिकांश पहले ही सार्वजनिक कर दिए गए थे. लेकिन इसमें कुछ नए विवरण भी शामिल हैं- जैसे प्रॉसिक्यूटर्स ट्रंप पर 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल पर हमले के लिए अमेरिकी विद्रोह अधिनियम के तहत अपने समर्थकों को उकसाने का आरोप लगाने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन प्रॉसिक्यूटर्स ने यह भी निष्कर्ष निकाला कि इस तरह के आरोप से कानूनी जोखिम पैदा होते हैं और इस बात के अपर्याप्त सबूत हैं कि ट्रंप ने इरादतन दंगे और हिंसा भड़काने वाले बयान दिए थे.
रिपोर्ट प्रकाशित होने के कुछ घंटों बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने जैक स्मिथ की आलोचना करते हुए उन्हें 'अक्षम अभियोजक' बताया. ट्रंप ने कहा कि स्मिथ चुनाव से पहले मेरे खिलाफ लगे आरोपों पर ट्रायल कराने में असमर्थ रहे, जिसे मैंने भारी बहुमत से जीता. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'विक्षिप्त जैक स्मिथ अपने कपटी बॉस जो बाइडेन के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर सफलतापूर्वक मुकदमा चलाने में असमर्थ रहे. इसलिए उन्होंने अपुष्ट जानकारियों के आधार पर एक रिपोर्ट लिखी.' इससे पहले ट्रंप के वकीलों ने, अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड को लिखे एक पत्र में, जैक स्मिथ की रिपोर्ट को 'राजनीति से प्रेरित हमला' बताया था और ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी से पहले इसे जारी करने पर आपत्ति जताई थी.
aajtak.in