पिछले हफ्ते के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद कैपिटल हिल में ‘दीवाली एट कैपिटल हिल’ का आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ-साथ कई अमेरिकी सांसदों ने भी हिस्सा लिया. इस वार्षिक दीवाली आयोजन को BAPS स्वामीनारायण संस्था ने हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन, सिख्स फॉर अमेरिका, जैन एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका और आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से आयोजित किया. भारतीय संस्कृति की झलक ने पूरे कैपिटल हिल को रोशन कर दिया.
सांसदों ने दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए भारतीय-अमेरिकी समुदाय के योगदान की सराहना की. सीनेटर रैंड पॉल ने कहा, "अमेरिका में दुनिया भर से लोग आते हैं और ये विविधता हमारे देश को ताकतवर बनाती है. मैं लीगल इमिग्रेशन का समर्थक हूं और चाहता हूं कि हमारे देश में और अधिक लोग अपने सपनों को पूरा कर सकें. इसी के साथ उन्होंने दीवाली की शुभकामनाएं दीं."
मिसिसिपी की सीनेटर सिंडी हाइड-स्मिथ ने भी इस दीपावली समारोह के मौके पर भारतीय समुदाय को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य हर किसी के लिए एक स्थिर और सुरक्षित वातावरण बनाना है ताकि हर कोई अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी सके. दीवाली का यह उत्सव हमें नई ऊर्जा देता है." इस मौके पर अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद थे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "दीवाली, जो केवल भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मनाया जाने वाला पर्व है, आज अमेरिकी संसद में भी अपने प्रकाश से सबको आलोकित कर रहा है. यह भारत-अमेरिका के बीच के संबंधों को और मजबूत बनाता है."
मिशिगन से फिर से निर्वाचित कांग्रेस सदस्य श्रीथानेदार ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे अपने पहले कार्यकाल में कांग्रेस में पहली बार हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध कॉकस का गठन कर सके. उन्होंने समुदाय की सुरक्षा और मंदिरों पर हमलों को रोकने के प्रयासों पर भी जोर दिया. न्यूयॉर्क के कांग्रेस सदस्य टॉम सॉजी ने कहा, "जब भारतीय समुदाय के लोग नमस्ते करते हैं, तो वे सामने वाले के साथ सम्मान और दिव्यता का आदान-प्रदान करते हैं. हमें इस भावना की आज हमारे देश में और अधिक जरूरत है."
कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने गर्व से कहा, "आप अमेरिका में सबसे तेजी से बढ़ने वाले अल्पसंख्यक समुदाय हैं. आप सबसे शिक्षित, सबसे समृद्ध हैं. हर सात में से एक डॉक्टर भारतीय मूल का है. यह हमारे समुदाय की उपलब्धियों का प्रमाण है." अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते संबंधों को याद करते हुए कांग्रेस सदस्य डैन म्यूजर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले साल कांग्रेस में दिए गए भाषण ने हमारे रिश्तों को एक नई दिशा दी है. हम इस संबंध को और मजबूत बनाएंगे और दोनों देशों के लिए बेहतर काम करेंगे."
पूर्व हाउस मेजॉरिटी लीडर स्टेनी होयर ने भारतीय-अमेरिकियों के योगदान को सराहते हुए कहा, "इस दीवाली पर, मैं आप में से हर किसी को धन्यवाद देता हूं. आप यहां आकर अमेरिका को बेहतर बना रहे हैं, और यह हमारे समाज के लिए एक अनमोल योगदान है." कांग्रेस सदस्य हेली स्टीवंस ने भी भारतीय-अमेरिकी समुदाय के समर्पण को सलाम करते हुए कहा, "हम आपके योगदान की सराहना करते हैं. इस दीवाली के मौके पर, पूरे अमेरिका में दीवाली मना रहे परिवारों को हम हृदय से बधाई देते हैं."
aajtak.in