इजरायल ने हमास चीफ याह्या सिनवार को मारकर पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमले का बदला ले लिया है. विदेश मंत्री इसराइल काट्ज ने हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की. इजरायल ने डीएनए जांच के आधार पर इसकी पुष्टि की. इजरायली पुलिस ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को बताया कि उन्होंने गाजा पट्टी में इजरायली बलों द्वारा मारे गए हमास चीफ याह्या सिनवार की लाश की पहचान कैसे की.
दांतों के सैंपल से हुई पहचान
पुलिस फोरेंसिक यूनिट के कमांडर, असिस्टेंट कमिश्नर अलीजा रजील ने कहा कि सेना ने दांतों की तस्वीरें और बॉडी के सैंपल भेजे थे. पुलिस डेंटिस्ट और इजरायल के फोरेंसिक मेडिसिन इंस्टीट्यूट ने इन सैंपल्स की तुलना अपने डेटाबेस में मौजूद सिनवार के डेटा से की.
इजरायली जेल में गुजारे 20 साल
सिनवार ने इजरायली जेल में दो दशक से अधिक समय बिताया था, जहां उसे कई बार इलाज से गुजरना पड़ा. डॉक्टरों की मानें तो उनमें से कई में उसकी जान को खतरा था लेकिन उसे बचा लिया गया. गुरुवार रात को, इजरायली पुलिस सिनवार के शव को लेकर सेंट्रल इजरायल पहुंची, जहां उसे फोरेंसिक मेडिसिन इंस्टीट्यूट में भेज दिया गया.
'7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमांइड था सिनवार'
काट्ज ने जारी बयान में कहा कि इजरायल में पिछले साल सात अक्टूबर को किए गए हमले के लिए जिम्मेदार याह्या सिनवार आज आईडीएफ हमले में मारा गया. उन्होंने कहा कि इजरायली सैनिकों के ऑपरेशन में हमास चीफ सिनवार को मार गिराया गया. वह सात अक्टूबर के हमले का मास्टरमांइड था.
'हमारी जंग अभी खत्म नहीं हुई है'
सिनवार की मौत पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इतिहास में होलोकास्ट के बाद यहूदियों पर किए गए सबसे भयावह नरसंहार को अंजाम देने वाले शख्स को मार गिराया गया है. इजरायल ने सिनवार को मारकर हिसाब बराबर कर दिया है. लेकिन हमारी जंग अभी खत्म नहीं हुई है.
aajtak.in