'हम डरने वाले नहीं हैं...', ट्रंप की धमकियों के आगे तनकर खड़े हो गए डेमोक्रेटिक नेता ममदानी

ममदानी ने लिखा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति ने मुझे गिरफ्तार करने, मेरी नागरिकता छीनने, मुझे डिटेंशन कैंप में डालने और देश से निर्वासित करने की धमकी दी है. यह इसलिए नहीं कि मैंने कोई कानून तोड़ा है, बल्कि इसलिए कि मैं ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) को हमारे शहर में आतंक फैलाने नहीं दूंगा.'

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक नेता ममदानी के बीच रार बढ़ती जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक नेता ममदानी के बीच रार बढ़ती जा रही है.

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

न्यूयॉर्क सिटी मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिए एक बयान में ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि ट्रंप ने उनकी नागरिकता और मौलिक अधिकारों पर सीधा हमला किया है.

'ICE को शहर में आतंक फैलाने नहीं दूंगा'

ममदानी ने लिखा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति ने मुझे गिरफ्तार करने, मेरी नागरिकता छीनने, मुझे डिटेंशन कैंप में डालने और देश से निर्वासित करने की धमकी दी है. यह इसलिए नहीं कि मैंने कोई कानून तोड़ा है, बल्कि इसलिए कि मैं ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) को हमारे शहर में आतंक फैलाने नहीं दूंगा.'

Advertisement

ममदानी ने आगे कहा, 'ट्रंप का यह बयान केवल लोकतंत्र पर हमला नहीं है, यह हर उस न्यूयॉर्कवासी को मैसेज देने की कोशिश है जो छिपकर जीने से इनकार करता है: अगर तुम बोलोगे, तो वे तुम्हारे पीछे आएंगे.'

'हम पीछे नहीं हटेंगे'

युगांडा-इंडियन फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे और अमेरिकी इमिग्रेशन पॉलिसी के कट्टर आलोचक फिलिस्तीन समर्थक नेता ममदानी बोले, 'हम पीछे नहीं हटेंगे.' उन्होंने कहा कि 'हम इस डराने-धमकाने की राजनीति को स्वीकार नहीं करेंगे.'

फिलिस्तीन समर्थन से बनाई पहचान

ममदानी ने फिलिस्तीन के समर्थन में अपने बयानों के जरिए देशभर में पहचान बनाई और अब हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी मेयर पद के डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराकर सबको चौंका दिया. मंगलवार को मतगणना में उनकी जीत की पुष्टि हुई और अब वे आम चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं.

Advertisement

ट्रंप ने दी थी धमकी

पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने ममदानी को सीधे चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा, 'अगर वह ICE को अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार करने से रोकेंगे, तो हमें उन्हें गिरफ्तार करना पड़ेगा. हमें देश में कम्युनिस्ट नहीं चाहिए, लेकिन अगर कोई है तो मैं उस पर देश की तरफ से कड़ी निगरानी रखूंगा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement