चीन में एक कपल के 15 बच्चे! खुलासे के बाद 11 अफसरों को हुई सजा

गुआंग्शी जुआंग में रहने वाले लियांग (76 साल) और उनकी पत्नी लू हॉन्गलेन (46 साल) ने 1995 से 2016 तक 4 लड़कों और 11 लड़कियों को जन्म दिया. इस मामले में फैमिली प्लानिंग स्टेशन के कुल 11 अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने काम में लापरवाही का दोषी पाते हुए सजा दी गई है.

Advertisement
चीन में कपल ने 15 बच्चों को दिया जन्म चीन में कपल ने 15 बच्चों को दिया जन्म

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • चीन के गुआंग्शी जुआंग का मामला
  • कपल ने 15 बच्चों को दिया जन्म
  • अधिकारियों को मिली सजा

चीन के गुआंग्शी जुआंग में एक स्थानीय फैमिली प्लानिंग स्टेशन में 11 अधिकारियों और कर्मचारियों को दंडित किया गया है. दरअसल, यहां जांच में एक ऐसे कपल के बारे में पता चला है, जिसके 15 बच्चे हैं.

जांच के दौरान सामने आया है कि यहां रहने वाले लियांग (76 साल) और उनकी पत्नी लू हॉन्गलेन (46 साल) ने 1995 से 2016 तक 4 लड़कों और 11 लड़कियों को जन्म दिया. इस मामले में फैमिली प्लानिंग स्टेशन के कुल 11 अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने काम में लापरवाही का दोषी पाते हुए सजा दी गई है.  इसमें रोंग काउंटी में लिकुन शहर के प्रमुख और स्थानीय फैमिली प्लानिंग स्टेशन के डायरेक्टर भी शामिल हैं. 

Advertisement

कपल को नहीं होगी सजा

इस मामले में कपल को भी सजा का सामना करना पड़ सकता था, अगर वे वन चाइल्ड पॉलिसी के खत्म होने से पहले पकड़े जाते. दरअसल, 1979 में चीनी सरकार ने बढ़ती आबादी को काबू में करने के लिए वन चाइल्ड पॉलिसी लागू की थी. 2015 में इस पॉलिसी को बदलकर टू चाइल्ड किया गया. हालांकि, सरकार ने 21 जुलाई, 2021 को टू चाइल्ड पॉलिसी में भी बदलाव कर दिया और इससे जुड़े दंड के प्रावधान को भी खत्म कर दिया. 

बताया जा रहा है कि कपल की मुलाकात 1994 में गुआंग्डोंग में हुई थी. इसके बाद दोनों ने अनौपचारिक शादी की. हालांकि, दोनों ने शादी रजिस्टर्ड नहीं कराई. कपल 2015 से 2019 तक गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी भी लेता रहा. 

कैसे खुला मामला?

लियांग इससे पहले 2016 में चर्चा में आए थे. जब कहा गया था कि उन्होंने अपने से 30 साल छोटी महिला से शादी की. खास बात ये है कि लियांग की पत्नी लू ने ज्यादातर बच्चों को घर पर ही जन्म दिया. चीन में सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने मानव तस्करी के खिलाफ अभियान शुरू किया है. ऐसे में गुआंग्शी के रोंग काउंटी में इस कपल के बारे में जानकारी मिल सकी. चीन में पूर्वी जिआंगसु प्रांत के फेंग काउंटी के हुआनकोउ गांव में 8 लोगों के जंजीर में जकड़े हुए मिलने के बाद मानव तस्करी के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement