चीन: शिनजियांग में आतंक विरोधी कानून लागू

शिनजियांग चीन का अशांत इलाका है, यहां रहने वाले उइगुर मुस्लिम ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट चला रहे हैं, जिसका मकसद चीन से अलग होना है.

Advertisement
यहां कुल सालों से आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं यहां कुल सालों से आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं

लव रघुवंशी

  • बीजिंग,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

चीन के सीमावर्ती प्रांत शिनजियांग में आतंकवाद विरोधी कानून पारित किया गया है. यह कानून उनको रोकने के लिए है, जो कि लोगों को अवैध रूप से आतंकी प्रशिक्षण के लिए आतंकवादियों के रूप में अन्य देशों की सीमाओं में जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

शिनजियांग चीन का पहला प्रांत है, जहां क्षेत्रीय स्तर पर आतंकवाद विरोधी कानून लागू किया गया है. इसी साल 1 जनवरी को चीन में इस कानून को लागू किया गया था.

Advertisement

ये कानून सरकार को किसी भी असंतोष पर कार्रवाई करने के लिए और अधिक छूट देगा. 1 अगस्त से शिनजियांग में ये कानून लागू कर दिया गया है. इससे धार्मिक चरमपंथी और धर्म के नाम पर कट्टरपंथ को रोकने में मदद मिलेगी. इसे उग्रवादियों के खिलाफ चीन का एक और कड़ा कदम माना जा रहा है.

शिनजियांग चीन का अशांत इलाका है, यहां रहने वाले उइगुर मुस्लिम ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट चला रहे हैं, जिसका मकसद चीन से अलग होना है. कानून का मकसद उन उइगुर को निशाना बनाना है, अवैध रूप से तुर्की और सीरिया जाते हैं. प्रांत और बीजिंग सहित देश के कुछ हिस्सों में कई आतंकी हमले हुए हैं, जिसके लिए चीन सरकार अलगाववादी ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट को दोषी ठहराती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement