भारत से तनातनी के बीच चीन-पाकिस्तान-बांग्लादेश में त्रिपक्षीय बैठक, ये रहा एजेंडा

चीन, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को चीन के कुनमिंग में त्रिपक्षीय बैठक हुई. बैठक में तीनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने आपसी सहयोग, क्षेत्रीय विकास, व्यापार, कृषि और डिजिटल अर्थव्यवस्था को लेकर चर्चा की.

Advertisement
चीन-पाकिस्तान-बांग्लादेश में त्रिपक्षीय बैठक चीन-पाकिस्तान-बांग्लादेश में त्रिपक्षीय बैठक

शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:04 AM IST

चीन, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहली त्रिपक्षीय आधिकारिक बैठक गुरुवार को चीन के कुनमिंग शहर में आयोजित की गई. इस बैठक में तीनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.

चीन के उप विदेश मंत्री सुन वेइदोंग, बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश सचिव रूहुल आलम सिद्दीक और पाकिस्तान के अतिरिक्त विदेश सचिव इमरान अहमद सिद्दीकी इस बैठक शामिल हुए. वहीं, पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलूच ने बैठक के पहले चरण में वीडियो लिंक के माध्यम से हिस्सा लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ट्रंप-मुनीर की मीटिंग पाकिस्तान के लिए शर्मनाक, क्योंकि...', बोले भारत के रक्षा सचिव

आमना बलूच ने चीन की सराहना की

अपने संबोधन में विदेश सचिव आमना बलूच ने इस त्रिपक्षीय मंच की पहल करने के लिए चीन की सराहना की. उन्होंने कहा, "त्रिपक्षीय तंत्र की पहली बैठक आयोजित करने के लिए चीन ने सराहनीय कार्य किया है." बलूच ने कहा कि इन तीनों देशों की साझा आकांक्षाएं लोगों-केंद्रित विकास को लेकर हैं. उन्होंने कहा, "तीनों पक्षों की समान इच्छाएं हैं कि विकास का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे."

यह भी पढ़ें: 'ब्रदर, क्या मैं जयशंकर से बात करूं कि पाकिस्तान...', ऑपरेशन सिंदूर के बीच PAK के डिप्टी PM को आया सऊदी प्रिंस का फोन

पाकिस्तान ने सहयोग की बात कही

आमना बलूच ने यह भी कहा कि पाकिस्तान चीन और दक्षिण एशियाई देशों के बीच गहरे जुड़ाव की दिशा में काम करना चाहता है. इनके अलावा, बलूच ने पाकिस्तान-चीन द्विपक्षीय संबंधों की सकारात्मक दिशा की भी चर्चा की और कहा कि इस्लामाबाद, बीजिंग और ढाका के साथ बहु-क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है.

Advertisement

आमना बलूच ने विशेष रूप से व्यापार, निवेश, कृषि और डिजिटल अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की बात की और कहा कि पाकिस्तान इस दिशा में चीन और बांग्लादेश के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement