कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू ने अमेरिकी यूनिवर्सिटी में कहा कि उनकी कैबिनेट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में ज्यादा सिख हैं.
पाकिस्तानी छात्र ने की कनाडा के PM की तारीफ
त्रुदू ने रविवार को उत्तर पश्चिम वॉशिंगटन के अमेरिकी विश्वविद्यालय में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही.
विश्वविद्यालय में आधे घंटे के सेशन में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के छात्र जहान ने त्रुदू से कहा कि उनकी कैबिनेट में इतनी
संख्या में पंजाबियों का होना वाकई बहुत अच्छा है.
त्रुदू की कैबिनेट में चार सिख
कनाडा के अखबार ‘द स्टार’ ने त्रुदू के हवाले से कहा, ‘मेरी कैबिनेट में मोदी की तुलना में ज्यादा सिख हैं.’ पिछले वर्ष नवंबर
में पदभार ग्रहण करने वाले 44 वर्षीय त्रुदू ने अपनी कैबिनेट में चार सिखों को शामिल किया था.
PM मोदी की कैबिनेट में दो सिख मंत्री
प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में दो सिख मंत्री हैं- मेनका गांधी और हरसिमरत कौर बादल. महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका
गांधी का जन्म सिख परिवार में हुआ था, जबकि हरसिमरत कौर बादल के पास फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय है.
कनाडा में रक्षा जैसा अहम मंत्रालय सिख के पास
त्रुदू की कैबिनेट में जो चार सिख मंत्री हैं, उनमें से हरजीत सज्जन को रक्षा जैसा अहम मंत्रालय मिला हुआ है. सज्जन के
अलावा तीन और सिख मंत्री हैं. अमरजीत सोही के पास इनफ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय है तो नवदीप सिंह को इनोवेशन मिनिस्ट्री मिली
हुई है.
रोहित गुप्ता