UK: जर्सी आइलैंड के एक अपार्टमेंट में धमाके के बाद लगी आग में 3 की मौत, कई लापता

यह हादसा ब्रिटेन के एक आइलैंड जर्सी की राजधानी सेंट हेलियर में हुआ. यहां एक अपार्टमेंट में धमाके के बाद आग लग गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. विस्फोट के बाद तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गई. हादसे में लगभग एक दर्जन लोग लापता बताए जा रहे हैं. जांच अधिकारी ने इस घटना को बेहद खौफनाक मंजर बताया है.

Advertisement
जर्सी की राजधानी सेंट हेलियर के अपार्टमेंट में लगी आग जर्सी की राजधानी सेंट हेलियर के अपार्टमेंट में लगी आग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:25 AM IST

ब्रिटेन के एक आइलैंड जर्सी (Jersey) की राजधानी सेंट हेलियर के एक अपार्टमेंट मे शनिवार सुबह धमाके के बाद आग लग गई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोग लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके से एक रात पहले गैस की दुर्गंध आ रही थी.

Advertisement

हालांकि, अभी इस घटना को आतंकी घटना से जोड़कर नहीं देखा जा रहा. लेकिन पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे इस घटना का पता चला. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी को फौरन रवाना कर दिया गया और आग पर काबू पा लिया गया. 

जर्सी पुलिस के चीफ ऑफिसर रॉबिन स्मिथ का कहना है कि आग लगने से तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गई है. उन्होंने इस घटना को ह्रदयविदारक बताया. 

उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद इस ब्लॉक के कई फ्लैट्स को खाली करा लिया गया. यहां रहने वाले 20 से 30 लोगों को पास के टाउन हॉल शिफ्ट किया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement