ब्रिटेन: लिज ट्रस जल्द नई कैबिनेट बनाएंगी, जॉनसन के करीबियों को जगह नहीं! सुनक के शामिल होने पर सस्पेंस

ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस जल्द ही अपने नए मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देंगी. लिज की नई टीम में बोरिस जॉनसन के करीबियों को जगह नहीं की उम्मीद जताई जा रही है. माना जा रहा है कि लिज अपनी नई टीम बनाएंगी. जबकि, ऋषि सुनक इस मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं, ये अभी तक साफ नहीं हो सका है.

Advertisement
ब्रिटेन में लिज ट्रस ने अपने प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को चुनाव हरा दिया. ब्रिटेन में लिज ट्रस ने अपने प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को चुनाव हरा दिया.

aajtak.in

  • लंदन,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:37 AM IST

ब्रिटेन में लिज ट्रस नई प्रधानमंत्री चुन ली गई हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को 20 हजार 927 वोटों से चुनाव हरा दिया है. लिज इससे पहले विदेश मंत्री रहीं हैं. सोमवार शाम लिज ट्रस को ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है. अब UK में नए मंत्रिमंडल के गठन की तैयारी तेज हो गई है. नवनिर्वाचित पीएम लिज ट्रस ने कैबिनेट को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. हालांकि, लिज कैबिनेट में सुनक के शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस जल्द ही अपने नए मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देंगी. लिज की नई टीम में बोरिस जॉनसन के करीबियों को जगह नहीं की उम्मीद जताई जा रही है. माना जा रहा है कि लिज अपनी नई टीम बनाएंगी. जबकि, ऋषि सुनक इस मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं, ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. संभावना यह भी है कि पार्टी की तरफ से ऋषि सुनक को अगर ऑफर दिया जाता है तब भी मुश्किल है कि वे दायित्व संभालने के लिए तैयार हो जाएं.

ऋषि बोले- नए मंत्रिमंडल में शामिल होने का प्लान नहीं

फिलहाल, चुनावी हार के बाद पूर्व चांसलर ऋषि सुनक ने पहली बार बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने चुनावी अभियान पर 'गर्व' है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर ट्रस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में पार्टी की तरफ से जिम्मेदारी की पेशकश की जाती है तो उन्होंने फिलहाल इस संबंध में कोई प्लान नहीं बनाया है.

Advertisement

मुझे अपने काम पर गर्व है...

सुनक ने चुनाव रिजल्ट के बाद एक साक्षात्कार में बीबीसी से कहा- मेरे पास जो काम रहा है, वह हमारे देश के लिए भारी कठिनाई के समय में चांसलर की जिम्मेदारी संभालने वाला रहा. मुझे चांसलर के रूप में अपने रिकॉर्ड पर गर्व है, जिसने हमारी अर्थव्यवस्था को सबसे बड़े (महामारी) सदमे से बचाने में मदद की है.  उन्होंने आगे कहा कि अब मैं उत्तर यॉर्कशायर में सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण अपने घटकों का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं. उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में कहा कि मुझे और लिज ट्रस को मेरा पूरा समर्थन देना चाहिए क्योंकि नई कंजरवेटिव सरकार अब हमारे सामने आने वाली चुनौतियों से जूझ रही है.

मंगलवार दोपहर शपथ लेंगी लिज

बताते चलें कि स्कॉटलैंड में महारानी से मुलाकात के बाद लिज ट्रस मंगलवार दोपहर 10 डाउनिंग स्ट्रीट में UK की तीसरी महिला प्रधानमंत्री के रूप में औपचारिक कार्यभार संभालेंगी. लिज सरकार के उद्घाटन भाषण के बाद मंगलवार शाम तक प्रमुख मंत्रिस्तरीय विभागों की घोषणाएं शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, लिज ट्रस कैबिनेट में एकमात्र भारतीय मूल के सांसद अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन के शामिल होने की संभावना है. उन्हें गोवा मूल की पूर्व नेता प्रीति पटेल की जगह गृह सचिव बनाए जाने की उम्मीद है. 

Advertisement

इन नेताओं को जिम्मेदारी दी जा सकती है

ब्रिटिश पाकिस्तानी साजिद जाविद जैसे अन्य नेताओं को उत्तरी आयरलैंड के सचिव की पेशकश की जा सकती है. चांसलर नादिम जाहावी को कैबिनेट कार्यालय मंत्री की भूमिका में ट्रांसफर किया जा सकता है. रक्षा सचिव बेन वालेस, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सचिव ऐनी मैरी ट्रेवेलियन और संस्कृति सचिव नादिन डोरिस जैसे मौजूदा मंत्रियों को बरकरार रखने की उम्मीद है. ट्रस के करीबी दोस्त थेरेसी कॉफी के स्वास्थ्य सचिव के रूप में स्टीव बार्कले की जगह लेने की उम्मीद है.

प्रीति पटेल को आगे मौका नहीं मिलने की उम्मीद

भारतीय मूल की प्रीति पटेल को अब आगे मौका नहीं मिलने के आसार हैं. नए मंत्रिमंडल में अन्य प्रमुख पदों में व्यापार सचिव क्वासी क्वार्टेंग को राजकोष के चांसलर के रूप में तैयार किया जा रहा है. शिक्षा सचिव जेम्स क्लीवरली को ट्रस के विदेश सचिव के वर्तमान पोर्टफोलियो को संभालने के लिए प्रमोशन किया जाना है.

डाउनिंग स्ट्रीट में बड़े बदलाव के संकेत

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, कैबिनेट के अलावा डाउनिंग स्ट्रीट में भी बड़े बदलाव होने वाले हैं, जिसमें जॉनसन के कुछ सीनियर सहयोगी बाहर निकाले जा सकते हैं या फेरबदल किया जा सकता है. निवर्तमान प्रधानमंत्री के लिए काम कर रहे 40 या उससे ज्यादा राजनीतिक कर्मचारियों में कई को हटाया जा सकता है. इनमें से कुछ की जगह मौजूदा ट्रस सहयोगियों जैसे जेमी होप, विदेश कार्यालय में उनके नीति सलाहकार और उनके मीडिया सलाहकार एडम जोन्स लेंगे.

Advertisement

अन्य जगहें खाली रहने की उम्मीद है, क्योंकि नई प्रधानमंत्री ने डाउनिंग स्ट्रीट ऑपरेशन के आकार को कम कर दिया है ताकि सरकारी तिमाहियों में एक उदाहरण सेट किया जा सके. कंजर्वेटिव पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि 'डाउनिंग स्ट्रीट में विशेष सलाहकारों और अधिकारियों का अलाव' होने वाला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement