'ऐसे व्यवहार की कड़ी निंदा...', स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त से बदसलूकी पर गुरुद्वारा कमेटी की सफाई

स्कॉटलैंड के ग्लासगो स्थित गुरुद्वारे में भारतीय उच्चायुक्त को प्रवेश से रोके जाने पर गुरुद्वारा गुरु ग्रंथ साहिब सिख सभा ने निंदा की है. प्रबंधन समिति ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय उच्चायुक्त की कार को रोकने वाले बाहरी लोग थे. उन लोगों ने उच्चायुक्त के जाने के बाद भी हंगामा किया.

Advertisement
भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोकने पर कमेटी ने बयान दिया. भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोकने पर कमेटी ने बयान दिया.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरवाईस्वामी को खालिस्तानी चरमपंथियों ने स्कॉटलैंड के ग्लासगो स्थित एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया. भारत ने इस घटना को 'अपमानजनक' बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस बीच गुरुद्वारा गुरु ग्रंथ साहिब सिख सभा ने भी इस घटना की निंदा करते हुए बयान जारी किया है. 

इस बयान में कहा गया है कि ग्लासगो गुरुद्वारा, सिख पूजा स्थल की शांतिपूर्ण कार्यवाही को बाधित करने के लिए इस तरह के अव्यवस्थित व्यवहार की कड़ी निंदा करता है. अपने बयान में 29 सितंबर की घटनाओं का जिक्र करते हुए, गुरुद्वारे ने कहा कि ग्लासगो क्षेत्र के बाहर से कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दोरवाईस्वामी की यात्रा को बाधित करने का प्रयास किया. 

Advertisement

स्कॉटलैंड में उच्चायुक्त से बदसलूकी पर भारत नाराज, एक संदिग्ध की हुई पहचान

गुरुद्वारे ने कहा, "दर्शनार्थियों के जाने के बाद इन अनियंत्रित व्यक्तियों ने गुरुद्वारा मण्डली को परेशान करना जारी रखा. इसके बाद वहां मौजूद स्कॉटलैंड पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया."  

खालिस्तानियों ने रोक ली थी भारतीय उच्चायुक्त की कार

विक्रम दोरवाईस्वामी को खालिस्तानी ब्रिटिश सिख कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप ने रोक लिया था, जिन्होंने उनसे कहा था- "Not Welcome." भारतीय दूत ने अल्बर्ट ड्राइव पर ग्लासगो गुरुद्वारा समिति के साथ एक बैठक की योजना बनाई थी. 

राजनयिक के साथ खालिस्तानियों ने की बदसलूकी! भारत ने UK से जताई सख्त आपत्ति

एक खालिस्तानी समर्थक कार्यकर्ता ने कहा, "कुछ लोग आए और उनसे कहा कि उनका स्वागत नहीं है. उसके बाद थोड़ी बहस भी हुई."
इंडियन हाई कमिश्नकर के साथ हुई इस घटना के बाद भारत ने शनिवार को इस मामले को ब्रिटेन के साथ भी उठाया और घटना के पीछे के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लंदन में भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि स्कॉटलैंड के बाहर के तीन लोगों ने दोरवाईस्वामी की यात्रा को "जानबूझकर बाधित" किया. 

Advertisement

बयान में कहा गया है कि तीन लोगों में से एक ने हिंसक तरीके से विक्रम दोरवाईस्वामी की कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, जिस पर उचित पुलिस विचार की आवश्यकता होगी.  

बिना बहस किए ही परिसर से चले गए भारतीय राजदूत 

हालांकि इंडियन हाई कमिश्नर और भारत के महावाणिज्यदूत (सीजी) बिना बहस किए ही मौके से निकल गए थे. इस घटना का जो वीडियो सामने आया था उसमें देखा जा सकता है कि सिख कट्टरपंथियों ने इस दौरान धमकियां दी और अपशब्दों का भी प्रयोग किया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement