'मानवता के खिलाफ अपराध', गाजा अटैक पर इस देश ने इजरायल से तोड़े राजनयिक संबंध

बोलीविया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर किए जा रहे हमलों को मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बोलिविया और इजरायल के बीच राजनयिक संबंध टूट रहे हैं. इससे पहले 2009 में भी बोलिविया ने गाजा पट्टी पर हमलों के विरोध में इजरायल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे.

Advertisement
दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया ने तोड़े राजनयिक संबंध (फोटो- AP) दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया ने तोड़े राजनयिक संबंध (फोटो- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

गाजा में इजरायल की लगातार कार्रवाई में 8 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. 14 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं. वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजेमिन नेतन्याहू ने साफ कह दिया है कि सीजफायर तब तक नहीं होगा जब तक हमास का खात्मा नहीं हो जाता. इस सबके बीच दक्षिणी अमेरिकी देश बोलिविया की सरकार ने इजराइल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

बोलीविया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर किए जा रहे हमलों को मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बोलिविया और इजरायल के बीच राजनयिक संबंध टूट रहे हैं. इससे पहले 2009 में भी बोलिविया ने गाजा पट्टी पर हमलों के विरोध में इजरायल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे. लेकिन 2020 में, राष्ट्रपति जीनिन एनेज की सरकार ने संबंधों को फिर से स्थापित कर दिया था.

गाजा में IDF का कहर

इजरायल और हमास की जंग का 25वां दिन है और इज़रायली सेना, गाज़ा में दाखिल हो चुकी है. अभी तक सबकुछ प्लान के मुताबिक चल रहा है. इज़रायली फोर्स के सैनिक, झाड़ियों में छुपते हुए, आगे बढ़ रहे हैं. उनके हाथों में घातक हथियार हैं. वो गोलियां बरसा रहे हैं. गाज़ा शहर में हर तरफ गोलियों की आवाज़ ही सुनाई दे रही है और हर तरफ कहीं आग और कहीं धुआं दिखाई दे रहा है.

Advertisement

गाजा में इजरायली सेना, हमास का खात्मा करने के लिए अंदर घुसती जा रही है. वहां से आने वाली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इज़रायली फोर्स ऑटोमैटिक वेपन के साथ गाज़ा के उत्तरी बॉर्डर से अंदर घुस रही है, पीठ पर गोलियों से भरे बैग हैं. उसके सैनिक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन तस्वीरों में आपको इज़रायली सेना के बुल्डोज़र नज़र आएंगे, जो रास्ता बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

ऐसे आगे बढ़ रही इजरायली सेना

बता दें कि इजरायली सेना की ग्राउंड फोर्स जमीन पर आगे बढ़ रही है. ये सुरक्षाबल जमीन पर हमास के ठिकानों और लड़ाकों की पहचान करते हैं. इसके बाद एयरस्ट्राइक में इन ठिकानों को तबाह किया जा रहा है. इसके अलावा ग्राउंड फोर्सेस भी सीधे तौर पर हमास के लड़ाकों से मुकाबला कर रहे हैं. यह लड़ाई गाजा पट्टी में चल रही है. एडमिरल डेनियल ने बताया कि आने वाले समय में आक्रामक गतिविधियां और तेज होंगी. 

उन्होंने कहा, बंधकों को छुड़ाना हमारा सर्वोच्च राष्ट्रीय मिशन है. गाजा पट्टी में हमारी जमीनी गतिविधियां अन्य बातों के अलावा इसी उद्देश्य को पूरा करती हैं. बंधकों का मुद्दा सिर्फ राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है. यह एक वैश्विक मुद्दा है. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों, इजरायलियों और अन्य देशों के नागरिकों को एक संगठन द्वारा बंधक बनाया गया है जिसने युद्ध अपराध किया है. 

Advertisement

7 अक्टूबर से जारी है हमास और इजरायल के बीच जंग

बता दें कि 7 अक्टूबर से जारी है जंग सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इन दो हफ्तों की जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या बढ़कर 8306 हो गई है. अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिचा है. इस जंग में 1400 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. हमास का दावा है कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement