पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस स्टेशन में धमाका, एक बच्चे की मौत, 25 पुलिसकर्मी घायल

घायल पुलिसकर्मियों को बचा खान मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. धमाका इतना जोरदार था कि पुलिस स्टेशन का ऊपरी हिस्सा ढह गया. धमाके के कारण इमारत में आग लग गई, लेकिन अग्निशामक टीमों की त्वरित प्रतिक्रिया से इसे बुझा दिया गया.

Advertisement
पाकिस्तान के पुलिस स्टेशन में धमाका (प्रतीकात्मक तस्वीर) पाकिस्तान के पुलिस स्टेशन में धमाका (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्वाबी पुलिस स्टेशन में विस्फोट हो गया. इस धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पुलिस स्टेशन में मौजूद 25 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना पेशावर से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्वाबी पुलिस स्टेशन में हुई. केंद्रीय पुलिस कार्यालय से मिली प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, धमाका 'शॉर्ट सर्किट' के कारण पुलिस स्टेशन की पहली मंजिल पर स्थित एक डिपो में हुआ.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि धमाके की सूचना के बाद रक्षा और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई. घायल पुलिसकर्मियों को बचा खान मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. धमाका इतना जोरदार था कि पुलिस स्टेशन का ऊपरी हिस्सा ढह गया. धमाके के कारण इमारत में आग लग गई, लेकिन अग्निशामक टीमों की त्वरित प्रतिक्रिया से इसे बुझा दिया गया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के एक पुलिस स्टेशन में हुआ जोरदार धमाका, 1 बच्चे की मौत, 25 घायल

आतंकी हमले से किया इनकार

खैबर पख्तूनख्वा के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस स्टेशन में हुआ धमाका कोई आतंकवादी कृत्य नहीं था. हालांकि, एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से नाम न बताने की शर्त पर बताया कि ये धमाका उन विस्फोटकों की वजह से हुआ है जिन्हें अलग-अलग ऑपरेशनों के दौरान जब्त किया गया था. इनके निपटान की योजना बनाई गई थी. लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया.

Advertisement

मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने धमाके में बच्चे की मौत पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृत बच्चे के परिवार के लिए नकद मुआवजे की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने जिला और विभागीय प्रशासन को राहत कार्य शुरू करने का आदेश दिया ताकि घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement