बिश्वनाथ पटनायक: वो बिजनेसमैन जो लंदन में मंदिर बनाने के लिए दे रहा ढाई सौ करोड़ का चंदा

बिश्वनाथ पटनायक आज के जमाने के उद्यमी है. उनका बिजनेस भारत, लंदन और दुबई में फैला हुआ है. पटनायक फिलहाल एक निजी इक्विटी निवेश फर्म चलाते हैं जो नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs), हाइड्रोजन लोकोमोटिव, नवीन प्रौद्योगिकी और फिनटेक में दुनिया भर में निवेश करती है

Advertisement
बिश्वनाथ पटनायक एक सफल उद्यमी हैं. बिश्वनाथ पटनायक एक सफल उद्यमी हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

पुरी का विश्व विख्यात जगन्नाथ मंदिर अब लंदन में भी देखने को मिलेगा. ये ब्रिटेन का पहला जगन्नाथ मंदिर होगा. इस मंदिर के लिए उडिया मूल के एक व्यवसायी ने 250 करोड़ का चंदा देने की पेशकश की है. इस मंदिर के निर्माण में लंदन की संस्था श्री जगन्नाथ सोसायटी अहम रोल निभा रही है. ये संस्था इंग्लैंड में रजिस्टर्ड है. इस संस्था ने कहा कि वैश्विक भारतीय निवेशक बिश्वनाथ पटनायक ने रविवार को लंदन में आयोजित पहले श्री जगन्नाथ सम्मेलन में मंदिर निर्माण की घोषणा की.  

Advertisement

इस प्रोजेक्ट में दान देने वाले बिश्वनाथ पटनायक फिननेस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक है. इस प्रोजेक्ट में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्जुन कार भी दान दे रहे हैं. अर्जुन कार ने घोषणा की कि बिश्वनाथ पटनायक ने लंदन में भगवान जगन्नाथ के लिए एक भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 250 करोड़ की राशि देने का वचन दिया है. 

कार ने यह भी खुलासा किया कि इस ग्रुप ने नए मंदिर के लिए लगभग 15 एकड़ भूमि की खरीद के लिए 7 मिलियन पाउंड देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है. 

बता दें कि फिननेस्ट ग्रुप एक प्राथमिक स्टेज की निजी इक्विटी निवेश फर्म है जो नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs), हाइड्रोजन लोकोमोटिव, नवीन प्रौद्योगिकी और फिनटेक में दुनिया भर में निवेश करती है. 

बिश्वनाथ पटनायक ने मंदिर के लिए अपनी वित्तीय सपोर्ट की घोषणा करते हुए कहा कि हम प्रभु जगन्नाथ में आस्ता रखते हुए मंदिर निर्माण करने के लिए काम करें. 

Advertisement

बता दें कि बिश्वनाथ पटनायक एक सफल बिजनेसमैन हैं. उनके पास उत्कल विश्वविद्यालय से एमबीए और कानून की डिग्री है. पटनायक ने 2009 में बिजनेस की दुनिया में कदम रखा. उनकी विशेषज्ञता हेल्थकेयर, फिनटेक और रिन्यूएबल एनर्जी से लेकर दुबई में गोल्ड रिफाइनरी और बुलियन ट्रेडिंग में है. 

विश्वनाथ पटनायक धार्मिक कामों में सक्रिय हैं और वे भारत के अलावा यूनेस्को के लिए दान करते हैं. वह दिल्ली स्थित सोशल एक्शन फाउंडेशन की एक अंतरराष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष हैं, जो वंचित बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement