नेपाल: डिप्टी पीएम बिष्णु प्रसाद को प्रदर्शनकारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, काठमांडू से आया मंत्री की पिटाई का Video

नेपाल में उग्र और हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. राजधानी काठमांडू से आ रहे वीडियो में डिप्टी पीएम और वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद को प्रदर्शनकारियों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा है. वीडियो में विष्णु प्रसाद काठमांडू की एक गली में दिख रहे हैं. यहां पर वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद को एक गली में प्रदर्शनकारी एक गली में घेर लेते हैं. इसके बाद प्रदर्शनकारी उन्हें दौड़ाने लगते हैं.

Advertisement
नेपाल के डिप्टी PM को प्रदर्शनकारियों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा है. (Photo: screenshot) नेपाल के डिप्टी PM को प्रदर्शनकारियों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा है. (Photo: screenshot)

सुबोध कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शन और हिंसा के बीच मंत्रियों पर लगातार हमले की खबरें आ रही हैं. प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल को काठमांडू में दौड़ा दौड़ा कर पीटा है. नेपाल से आ रहे वीडियो में वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद काठमांडू की एक गली में दिख रहे हैं. यहां पर वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद को एक गली में प्रदर्शनकारी एक गली में घेर लेते हैं. इसके बाद प्रदर्शनकारी उन्हें दौड़ाने लगते हैं. तभी एक प्रदर्शनकारी उन्हें लात मारता है. मंत्री बिष्णु प्रसाद गिर पड़ते हैं. इसके बाद प्रदर्शनकारी उन्हें पकड़कर ले जाने लगते हैं. 

Advertisement

बिष्णु प्रसाद पौडेल नेपाल के उप प्रधानमंत्री भी हैं. 

विष्णु प्रसाद पौडेल नेपाल की राजनीति में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व रहे हैं, उनका लंबा राजनीतिक करियर और आर्थिक सुधारों में योगदान रहा है.
पौडेल 18 वर्ष की आयु में शिक्षण छोड़कर कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए. वे कई बार देश के वित्त मंत्री रहे हैं, इसके अलावा वे रक्षा मंत्री भी रहे हैं. विष्णु प्रसाद पौडेल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (CPN-UML) के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. 
 

इस बीच नेपाल से ताजा खबर यह है कि नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने देश के आर्मी चीफ अशोक सिग्डेल से बातचीत के बाद इस्तीफा दे दिया है. आर्मी चीफ अशोक सिग्डेल ने के पी शर्मा ओली को पीएम पद से इस्तीफा देने को कहा था. इसके बाद ओली को अपना पद छोड़ने का मजबूर होना पड़ा.

Advertisement

इस बीच प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी है. प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए हैं और जमकर तोड़ फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. संसद भवन में भयंकर आग लगी हुई. संसद भवन से धुएं का ऊंचा गुबार निकल रहा है. कई मंत्रियों के घर में भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दिया है. सिंह दरबार पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा है. 

नेपाल की संसद में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है (Photo: ITG)

नेपाल में इस समय तनावपूर्ण स्थिति बनी है. पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफा देने के बाद नेपाली आर्मी अब मंत्रियों को उनके आवास में सुरक्षा देने में लगी है. सेना हेलिकॉप्टर के जरिये मंत्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही है. दरअसल प्रदर्शनकारियों ने देश भर में कई स्थानों पर आगजनी, हिंसा और लूटपाट की है. कई मंत्रियों के घरों पर हमला किया है और वरिष्ठ अधिकारियों को टारगेट किया है. इसके बाद सेना ने स्थिति को संभालनी शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement