टिकटॉक पर उठाया भारत जैसा कदम, तो चीन से छिन जाएगा जासूसी का टूल: अमेरिकी NSA

भारत सरकार ने बीते दिनों टिकटॉक समेत चीन की 59 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया था. अब अमेरिका भी ऐसा ही कदम उठाने की सोच रहा है.

Advertisement
क्या अमेरिका में बैन होगा टिकटॉक? क्या अमेरिका में बैन होगा टिकटॉक?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

  • टिकटॉक से जासूसी करता है चीन
  • बैन से चीन को लगेगा झटका: US NSA

भारत सरकार ने जब चीनी मोबाइल ऐप टिकटॉक पर बैन लगाया तो दुनिया को एक बड़ा संदेश गया. अमेरिका ने भी इसके बाद इस ओर कदम बढ़ाने के संकेत दिए. अब अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन का कहना है कि अगर अमेरिका और यूरोपीय देश टिकटॉक को बैन कर दें, तो चीन के हाथ से एक जासूसी का हथियार छिन जाएगा.

Advertisement

फॉक्स न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में ओब्रायन ने दावा किया कि ट्रंप प्रशासन चीनी ऐप्स को लेकर काफी सख्त है और आने वाले दिनों में टिकटॉक, वी चैट जैसे ऐप्स पर एक्शन दिख सकता है.

उन्होंने कहा कि भारत पहले ही इन पर बैन लगा चुका है, अब अगर अमेरिका भी ऐसा कर दे और फिर यूरोपीय देश भी कदम उठाएं तो चीन को बड़ा झटका लगेगा. इससी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का एक जासूसी टूल खत्म हो जाएगा. जो बच्चे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए ये बढ़िया है लेकिन टिकटॉक इसके जरिए आपकी पूरी पहचान ले रहा है.

भारत में TikTok हुआ 'शटडाउन', ऐप ओपन करने पर दिख रहा ये नोटिस

अमेरिकी एनएसए ने दावा किया कि टिकटॉक अब हर इंसान का पर्सनल और प्राइवेट डाटा ले रहा है. उन्हें पता है कि आपके दोस्त और आपके पिता कौन हैं, आप कब कहां पर हैं. ये लोग आने वाले वक्त में इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी ऐसा बयान दे चुके हैं और उन्होंने कहा था कि भारत ने चीनी ऐप्स को बैन करके एक बड़ा कदम उठाया है. पोम्पियो का कहना था कि अमेरिका भी इसपर विचार कर रहा है और इसको लेकर एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

गौरतलब है कि चीन के साथ जारी विवाद के बीच भारत सरकार ने टिकटॉक समेत कुल 59 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया था. सरकार की ओर से सुरक्षा का हवाला दिया गया और इनपर डाटा चोरी का आरोप लगाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement