बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने रविवार को चीन से आग्रह किया है कि वो बांग्लादेश में सोलर पैनल फैक्ट्रियां स्थापित करे. उन्होंने कहा है कि चीन जैसे देश में सोलर पैनल फैक्ट्रियां स्थापित कर रहा है, उनमें से कुछ फैक्ट्रियों को बांग्लादेश में स्थानांतरित कर दे.
मोहम्मद यूनुस ने चीन और बांग्लादेश के बीच करीबी आर्थिक सहयोग पर जोर दिया. रविवार को चीनी राजदूत याओ वेन यूनुस से मिले जिस दौरान उन्होंने चीन को सोलर प्लांट फैक्ट्रियों से संबंधित प्रस्ताव दिया.
छात्र आंदोलन के हिंसक रूप लेने और देश में फैली हिंसा के बीच शेख हसीना बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर 4 अगस्त को भारत भाग आई थीं. इसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया था. चीनी सरकार ने 9 अगस्त को अंतरिम सरकार का स्वागत किया था.
बांग्लादेशी सामानों की खरीद बढ़ाए चीन
चीनी राजदूत से मुलाकात के बाद यूनुस के कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि चीनी निवेशकों को अपने कुछ प्लांट्स बांग्लादेश में स्थानांतरित करने चाहिए.
उन्होंने कहा, 'चीन सोलर पैनलों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक के रूप में उभरा है लेकिन देश को निर्यात बाजार में प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. चीनी निर्माता सोलर पैनल फैक्टीरियों को बांग्लादेश में स्थानांतरित कर सकते हैं, जिससे बांग्लादेश को निर्यात में विविधता लाने और हरित अर्थव्यवस्था में बदलने में मदद मिलेगी.'
यूनुस ने चीन से कहा कि वो बांग्लादेशी सामानों की खरीद बढ़ाए ताकि दोनों देशों का आर्थिक सहयोग आगे बढ़े. उन्होंने टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, आपदा प्रबंधन, शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया.
वहीं, चीनी राजदूत ने कहा कि चीन बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि चीन उम्मीद करता है कि यूनुस 'गरीबी मुक्त' बांग्लादेश बनाने की उसकी उम्मीदों को पूरा करेंगे. याओ ने यूनुस से कहा, 'आपके नेतृत्व में बांग्लादेश का भविष्य बेहतर और सुनहरा होने वाला है.'
यूनुस को चीन जाने का निमंत्रण और बांग्लादेश को आर्थिक मदद
मुलाकात के दौरान चीनी राजदूत याओ ने यूनुस को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का संदेश भी दिया जिसमें उन्होंने यूनुस को चीन आने का निमंत्रण दिया था. चीनी राजदूत ने कहा कि बांग्लादेश अभी चौराहे पर खड़ा है लेकिन चीन को उम्मीद है कि बांग्लादेश के लोग हर चुनौती से पार पा लेंगे.
याओ ने चीनी दूतावास की तरफ से यूनुस को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 20 हजार डॉलर का चेक भी दिया. उन्होंने कहा कि चीन का रेड क्रॉस बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक लाख डॉलर की मदद देगा.
aajtak.in