बांग्लादेश: चिन्मय कृष्ण दास की मुसीबत नहीं हुई कम, चार और मामलों में गिरफ्तारी का आदेश

चिन्मय कृष्ण दास को पिछले साल 25 नवंबर को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप है. चटगांव की एक अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें अगले दिन जेल भेज दिया गया था.

Advertisement
चिन्मय कृष्ण दास (फाइल फोटो) चिन्मय कृष्ण दास (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • ढाका,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

बांग्लादेश की एक अदालत ने मंगलवार को हिरासत में चल रहे हिंदू नेता और ISKCON के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ चार और मामलों में गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है. एक दिन पहले भी अदालत ने उनके खिलाफ हत्या के एक मामले में ऐसा ही आदेश दिया था. चटगांव मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसएम अलाउद्दीन महमूद ने एक वर्चुअल सुनवाई के बाद यह आदेश दिया. सरकारी न्यूज एजेंसी बीएसएस ने इसकी दी है.

Advertisement

चिन्मय कृष्ण दास को पिछले साल 25 नवंबर को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप है. चटगांव की एक अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें अगले दिन जेल भेज दिया गया था.

सरकार ने किया जमानत का विरोध

राजद्रोह के मामले में चिन्मय दास को हाल ही में अदालत से जमानत मिली थी. बांग्लादेश सरकार ने उनकी जमानत का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. बता दें कि चिन्मय दास को हाल ही में छह महीने बाद जमानत दी गई थी. वह बांग्लादेश की जेल में बंद थे. 

शेख हसीना के शासन के खात्मे के बाद चिन्मय दास बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं के लिए एक प्रमुख आवाज के रूप में उभरे थे. उन्हें 25 नवंबर को देशद्रोह के आरोप में ढाका पुलिस की जासूसी ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

कई बार खारिज हो चुकी हैं जमानत याचिकाएं

अपनी गिरफ्तारी के बाद उन्होंने 26 नवंबर को चटगांव के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था. तब से वह जेल में थे. चिन्मय दास के वकील ने कोर्ट में उनकी जमानत के लिए कई बार याचिकाएं दयर कीं लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया. 2 जनवरी को उनकी एक जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement