अमेरिकी सांसदों की ट्रंप को चिट्ठी- टिकटॉक पर विश्वास नहीं, भारत की तरह बैन कर दो

भारत के द्वारा चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन करने के फैसले की अमेरिका में कई बार तारीफ हो चुकी है. अब अमेरिका में भी यही मांग उठने लगी है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप से की गई अपील डोनाल्ड ट्रंप से की गई अपील

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

  • अमेरिका में टिकटॉक बैन करने की मांग
  • सांसदों ने डोनाल्ड ट्रंप को लिखी चिट्ठी

दुनिया में इस वक्त चीन के खिलाफ माहौल बन रहा है. अमेरिका लगातार चीन के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है. इस बीच अमेरिकी कांग्रेस के 25 सदस्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें मांग की गई है कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका को भी भारत जैसा सख्त फैसला लेना चाहिए और देश में टिकटॉक समेत चीन के अन्य ऐप्स पर बैन लगा देना चाहिए.

Advertisement

इस चिट्ठी में कहा गया है कि जून में भारत ने चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाया, राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर टिकटॉक जैसी कई मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का एक ही मकसद है कि लोगों का डाटा इकट्ठा किया जाए और जानकारी जुटाई जाए, जिसके खिलाफ भारत सरकार ने फैसला लिया.

डोनाल्ड ट्रंप से अपील की गई है कि अमेरिका को टिकटॉक पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है, जो वेबसाइट या ऐप्स अमेरिका के लिए खतरा हो उन्हें तुरंत बैन करना चाहिए. जैसे भारत ने किया है.

Chinese Apps Ban: भारत में TikTok हुआ 'शटडाउन', ऐप ओपन करने पर दिख रहा ये नोटिस

आपको बता दें कि अगले हफ्ते अमेरिकी सीनेट में इसको लेकर वोटिंग भी होनी है. एक सीनेटर के द्वारा प्रस्ताव लाया गया है जिसमें टिकटॉक को बैन करने की मांग की गई है. इसपर अगले हफ्ते सभी सीनेटर वोट करेंगे.

Advertisement

भारत सरकार की ओर से पिछले महीने चीन के कुल 59 ऐप्स पर बैन लगाया गया था, जिसमें टिकटॉक भी शामिल था. आरोप था कि ये सभी ऐप्स पर्सनल डाटा चुराते हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

भारत के इस कदम से दुनिया में एक बड़ा संदेश गया था और अन्य देशों के लिए ये फैसला लेने का एक रास्ता खुला था. भारत ने ये फैसला तब लिया था जब बॉर्डर पर चीन के साथ तनाव अपने चरम पर था और संघर्ष में बीस जवान शहीद हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement