'कीमत चुकानी होगी', ईरान की स्ट्राइक के बाद किसने किया पाकिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ने का ऐलान

ईरान की ओर से पाकिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक के दो दिन बाद पाकिस्तान ने भी ईरान में एयरस्ट्राइक की है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की इस एयरस्ट्राइक में नौ लोगों की जान चली गई है. पाकिस्तान की इस कार्रवाई के बाद अलगाववादी बलूच समूह ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी होगी.

Advertisement
अलगाववादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कहा है कि पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में उनके लोगों को निशाना बनाया गया है.(फाइल फोटो-गेटी) अलगाववादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कहा है कि पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में उनके लोगों को निशाना बनाया गया है.(फाइल फोटो-गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

पड़ोसी देश ईरान से जारी तनाव के बीच बलूच अलगाववादी समूह ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दी है. ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में अपने कथित ठिकानों पर पाकिस्तान की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के बाद बलूच अलगाववादी समूह ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आज सुबह यानी गुरुवार को ही बयान जारी करते हुए कहा था कि उसकी सेना ने ईरान में छिपे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन 'मार्ग बार सरमाचर' चलाया है. इसमें कई आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.

Advertisement

पाकिस्तान ने ईरान में यह एयरस्ट्राइक ईरान की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के जवाब में की है. इससे पहले ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एयरस्ट्राइक की थी. ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मौजूद जैश उल-अदल के आतंकवादी समूह के ठिकानों को निशाना बनाया था. 

पाकिस्तान को कीमत चुकानी होगीः बलूच अलगाववादी

पिछले दो दशक से ज्यादा समय से एक्टिव अलगाववादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तान की ओर से की गई एयरस्ट्राइक में उनके लोगों को निशाना बनाया गया और उनके लोग मारे गए हैं. पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी होगी. बलूच लिबरेशन आर्मी अब चुप नहीं बैठेगी. हम इसका बदला लेंगे. हम पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा करते हैं. 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया था कि ईरान में उसकी सेना ने ऑपरेशन मार्ग बार सरमाचर लॉन्च करते हुए कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में की गई एयरस्ट्राइक में नौ लोगों की जान गई है.

Advertisement

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा है कि तेहरान में मौजूद पाकिस्तान के सबसे सीनियर डिप्लोमैट और पाकिस्तान के डी' अफेयर्स (d'affaires) इंचार्ज को स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया है.

अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर आंच नहीं आने देंगेः पाकिस्तान

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसने ईरान में पल रहे आतंकियों को लेकर कई बार ईरान से बातचीत की थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. हमने यह कार्रवाई ईरान में पल रहे पाकिस्तानी मूल के आतंकियों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों की खुफिया जानकारी के बाद की है. यह कार्रवाई सभी खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिए की गई है.

हालांकि, पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि वह ईरान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा सम्मान करता है. आज की कार्रवाई का एकमात्र मकसद पाकिस्तान का राष्ट्रीय हित था, जो पाकिस्तान के लिए सर्वोपरि है. इससे समझौता नहीं किया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में पाकिस्तान सदस्य देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता सहित संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और उद्देश्यों का पालन करता है. इन सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप पाकिस्तान अपने वैध अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए किसी भी परिस्थिति में अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर आंच नहीं आने देगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement